PM मोदी पाकिस्तान से होकर नहीं जायेंगे किर्गिस्तान, अब इन देशों से होकर गुजरेगा विमान

13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयाेग संगठन (एससीओ) समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. मगर इसके लिए पीएम मोदी की फ्लाइट पाकिस्तान के ऊपर से होकर उड़ेगी. जिसपर मामला काफी गर्माया हुआ है.

Bishkek SCO Summit 2019 pm Narendra Modi Will Not Fly Over Pakistan
Bishkek SCO Summit 2019 pm Narendra Modi Will Not Fly Over Pakistan

शंघाई सहयाेग संगठन (एससीओ) समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी हवाई यात्रा के माध्यम से जाने वाले थे. जिसके लिए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से अपील की थी की वो अपने ऊपर से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उड़ने दे. जिसपर पाकिस्तान ने भी सहमत होकर भारत की अपील को मंजूरी दे दी थी. मगर आज सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है. जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री ओमान, ईरान और मध्य एशिया के देशों के रास्ते बिश्केक पहुंचेंगे. मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार के पास प्रधानमंत्री के वीवीआईपी प्लेन को बिश्केक में होने वाले एससीओ सम्मेलन में ले जाने के लिए दो रास्ते हैं. इसलिए पीएम मोदी दूसरे रासते से जायेंगे.

बड़ी बात ये भी है कि इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस बीच ये भी ख़बर उठ रही थी की पीएम मोदी वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाक़ात कर सकते हैं. हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी मुलाकात नहीं करेंगे. ये जानकारी सोमवार को विदेश मंत्रालय ने दी थी.

चीन ने कहा है कि किर्गिस्तान में होने वाले इस एससीओ शिखर सम्मेलन में सुरक्षा और अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और साथ ही आतंकवाद के मुकाबले पर ध्यान केंद्रित होगा. उसने कहा कि इसका मकसद किसी देश को निशाना बनाना नहीं है.