मायावती का परिवारवाद, ‘भाई’ को बनाया पार्टी उपाध्यक्ष, ‘भतीजे’ को नेशनल कोऑर्डिनेटर
उत्तरप्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज रविवार को जोनल कोऑर्डिनेटरों और सांसदों के साथ बैठक की है. जिसमें उन्होंने भी अपना परिवारवाद दिखा दिया है.

बैठक में मायावती ने अपने छोटे भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. तो वहीं भतीजे आकाश को नेशनल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है. सभी को ये बात मालूम है कि बसपा मुखिया मायावती अक्सर खुद को परिवारवाद से दूर बताती रही हैं. मगर आज उनके इस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया है. लंबे समय से परिवारवाद का विरोध करने वाली मायावती ने आज खुद अपनी बातों को गलत साबित कर दिया है.
इसके साथ ही बैठक में दानिश अली को लोकसभा में बसपा नेता के तौर पर चुना गया है. और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को भी नेशनल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नेता और कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने से पहले अपने बैग, मोबाइल फोन, पेन और कार की चाबियां तक बैठक कक्ष से बाहर बने काउंटर पर जमा करवानी पड़ी.
बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार बैठक में उत्तरप्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. ख़बर है कि बसपा ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी पहले ही फाइनल कर चुकी है. मगर फीडबैक के आधार पर कुछ सीटों में बदलाव हो सकता है उसके बाद ही अंतिम लिस्ट तैयार की जाएगी. और प्रत्याशियों की लिस्ट का आधिकारिक ऐलान भी जल्द किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद आज लखनऊ में पहली बार अखिल भारतीय स्तर की बैठक में मायावती ने पार्टी से सभी जिम्मेदार नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ बैठक की है. लोकसभा चुनाव में यूपी से 10 सीटें जीतने के बाद बसपा अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है. मायावती सपा से अलग होकर यूपी में अकेले 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं. बतादें बसपा पहली बार विधानसभा उप चुनाव में उतरेगी.