मायावती से मुकाबले में भाजपा ने बेबीरानी (Babyrani) को बनाया दलितों का चेहरा..

भारतीय जनता पार्टी ने अब मायावती से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी (Babyrani) को दलितों का चेहरा बनाया है…भाजपा ने मायावती के जाटव वोट बैंक काटने के लिए बेबीरानी को पूरी ताकत लगाकर चुनावी मैदान में उतारने के लिए अपनी रणनीति बना रही है..चुनाव की तैयारी के लिए बेबीरानी के बड़ी-बड़ी सभाएं कराने से लेकर 75 जिलों में उनके सम्मेलन कराएं जाएंगें..
भाजपा ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि ब्रज पश्चिम जिलों में जाटव वोट बैंक पर मायावती का ही कब्जा माना जाता है..और आगरा की बेबीरानी भी जाटव समाज से ही है..प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान की चुनावी बैठक में बेबीरानी (Babyrani) के लिए योजनाएं बनाई गयी है..क्योंकि अक्टूबर और नवंबर में बेबीरानी की हर क्षेत्र में बेबीरानी की सभाएं कराई जाएंगी..
इस सभाओं में सभी दलित जातियों और सबसे ज्यादा जाटव समाज को लोगों को जुटाने का प्रयास करेगी भाजपा…और इसके बाद दिसंबर से लेकर चुनाव तक हर जिले में बेबीरानी की सभाएं करवाई जाएंगी..बेबीरानी (Babyrani) की सभाओं के लिए भाजपा पार्टी की प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत को नियुक्त किया गया है..