अखिलेश यादव की मीटिंग में नहीं पहुंचने पर आजम ने कह दी ये बात..

दोस्तों विधानसभा सत्र से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी की एक बैठक हुई..लेकिन समाजवादी पार्टी की उस बैठक में आजम खान और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला नहीं (Azam Khan did not attend the meeting) पहुंचे..तो दोनों की गैर मौजूदगी को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि आजम खान अपने खराब स्वास्थय के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं..जब आजम खान से नाराजगी पर सवाल किया गया तो..आजम खान ने कहा कि उनकी किसी से भी कोई नाराजगी नहीं है..ना ही मैं किसी से नाराज हूं..

फिर से जब आजम खान से पूछा गया कि शिवपाल यादव मिलने पहुंचे थे..लेकिन अखिलेश यादव आपसे मिलने के लिए नहीं पहुंचे..अब इस बात पर आजम खान (Azam Khan did not attend the meeting) ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया..फिर आजम खान से सवाल किया गया कि तो जो आप कह रहें हैं..इसका क्या मतलब निकाला जाए..क्या ये मान लिया जाए कि तुम्हें समाजवादी पार्टी से कोई मदद नहीं मिली है..तब आजम खान ने कहा कि मैं इस बात को नकाराता पूं कि मुझे समाजवादी पार्टी से मदद नहीं मिली..जो मेरे लिए जीतना कर सका उसने किया दूसरे दलों के लोग भी मुझसे आकर मिले..

आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में उनका केस लड़ने वाले वकील कपिल सिब्बल का भी शुक्रिया अदा किया..आजम खान ने कहा कि इतने बड़े वकील ने मेरा केस लड़ा जिस पर ईडी की जांच बैठी है..उन्होंने कहा कि मेरी ये हैसियत नहीं थी..उनकी एक तारीख की फीस भी दे पाता..कपिल सिब्बल ने जो मेरे लिए किया..वो खून के रिश्तों में भी लोग नहीं करते..आजम खान (Azam Khan did not attend the meeting) ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करते हुए कहा-वहां ना मेरे धर्म का कोई था..ना ही मेरी जाति का लेकिन इंसाफ के तकाजों को सुप्रीम ने ऐसा पूरा किया है कि ये साबित हो गया है कि विधाता ने जो शक्तियों उन्हें दी हैं..उसका सही इस्तेमाल करके ये जाहिर कर दिया कि अभी कमजोरों के लिए इंसाफ बाकी है..

आजम खान से जब विधानसभा पर सवाल पूछा गया तब आजम खान (Azam Khan did not attend the meeting) बोले कि जिन हालातों में मैंने चुनाव जीता है..ये सभी लोग जानते हैं..सभी मेरे खिलाफ थे..चाहे सरकार हो, प्रशासन हो, जो नाच हो रहा था.. वो तो सभी ने देखा ही है..और देख रहे हैं..और विधानसभा मेरे लिए कोई नहीं जगह नहीं है..मैं दसवीं बार वहां जाउंगा..कयोंकि मैं चुना गया हूं..आजम खान ने कहा कि वो शपथ तो लेंगें और अगर उनकी तबियत सही रही तो सदन में जाने की कोशिश करेंगें…