फाइनली जेल से निकलेंगे आजमखान..सभी मुकदमों में मिली जमानत..89वें मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत Azam khan Bail

Azam khan Bail : पिछले 26 महीने से जेल में बंद आजमन खान को 89वें मामले में सु्प्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. ये जमानत सुप्रीम कोर्ट ने दी है.88 मामलों में आजमखान को पहले ही जमानत मिल गई थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत पर काफी समय से फैसला सुरक्षित रखे रहने पर नाराजगी जताई थी.

अगर आजमखान के खिलाफ कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ तो 89वें मामले में आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है..अंतरिम जमानत देने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने छूट दी है कि आजम खान संबंधित कोर्ट में 2 सप्ताह में नियमित जमानत के लिए भी आवेदन दे सकेंगे.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सक्षम कोर्ट की तरफ से नियमित जमानत मिलने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी.