दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल के घर पर हमला, तोड़ दिया दरवाज़ा। गुस्साए मनीष सिसोदिया बोले- (Attack on Delhi CM Arvind Kejriwal’s house)

आम आदमी पार्टी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर हमला हुआ है, 30 मार्च दिन बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला कर दिया ,और हमलावर यही नहीं रुके वो CM के घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसने की पूरी कोशिश कर रहे थे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर हमले के दौरान उनके घर का दरवाज़ा तोड़ते वक्त का ये विडिओ भी सामने आया है –(Attack on Delhi CM Arvind Kejriwal’s house)
CM के घर के CCTV कैमरे तोड़े गए.. लाठी डंडे पकडे गुंडे कौन थे –
विडिओ में साफ़ देखा जा सकता है की कुछ गुंडे अरविन्द केजरीवाल के घर के दरवाज़े पर कालिख पोत रहे हैं.साथ ही कुछ गुंडों के हाथों में लाठी डंडे भी दिख रहें है जिससे दरवाज़ा तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है आप गौर से सुनिए तो पीछे से आपको जय श्री राम के नारे भी सुनाई दें जाएंगे सबसे बड़ी बात ये है की मुख्यमंत्री के घर के दरवाज़े पर पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद भी कुछ नहीं कर रहा है , सोचिये एक मुख्यमंत्री के घर के दरवाज़े पर कुछ गुंडे बवाल करते जा रहें है मगर पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ रखे बैठा है (Attack on Delhi CM Arvind Kejriwal‘s house)
AAP का कहना – ” BJP के गुंडों ने तोड़फोड़ की ‘-
इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है की ” बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की.. दरअसल, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान का विरोध कर रहे थे. (Attack on Delhi CM Arvind Kejriwal’s house)
क्या बोले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया –
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है की ” पुलिस की मौजूदगी में पुलिस के साथ BJP के गुंडे मयख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पहुँचाए गए जहाँ उनके घर के CCTV कैमरे तोड़े गए और सिक्योरिटी के बूम बैरियर्स तोड़े गए ये सब कुछ पुलिस के सामने होता रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.पुलिस कुछ नहीं बोली क्योंकि ये पूरी घटना BJP के गुंडों ने अंजाम दी है” , (Attack on Delhi CM Arvind Kejriwal‘s house)
पुलिस का क्या कहना है –
पुलिस की माने तो बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. ये प्रदर्शन केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ रखा गया था. करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए. उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में लिया है. इन पर कार्रवाई की जा रही है. (Attack on Delhi CM Arvind Kejriwal’s house)