अतीक अहमद की गाड़ी का एक्जिसीडेंट, जिस बात का डर था वही हुआ

अतीक ( Ateeq Ahmad ) को जिस बात का डर था वही हुआ…. साबरमती जेल से निकलने से पहले ही अतीक के परिवार ने शक जताया था कि अतीक ( Ateeq Ahmad ) की गाड़ी पटल सकती है ! वैसा ही हुआ ….और अतीक की गाडी का एक्सीडेंट भी हुआ …!

अतीक की वैन से कैसे टकराई गाए

ये देखिए ये वही गाड़ी है जिसमे गैंगस्टर अतीक अहमद ( Ateeq Ahmad ) को प्रयागराज लाया जा रहा है ! लेकिन शिवपुरी जिले की सीमा में एंट्री करते ही एक गाय अतीक की गाड़ी से टकरा गई, ये टक्कर इतनी जोर दार थी कि अतीक की वैन बस पलटते पलटते बची थी ! गाय के टकराते ही वैन पलटने वाली थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं जबकि उस गाय की वहीं मौत हो गई। इस टक्कर के बाद काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और फिर कुछ देर बार काफिला दोबारा रवाना हुआ !

विडियो में पहले एक गाड़ी पार हुई. ,फिर दूसरी गाड़ी पार हुई , फिर जैसे ही तीसरी गाडी आई तब अचानक से गाय तेजी से उछल कर सड़क पर आ जाती है और गाड़ी से टक्कर के बाद मर गई , अब सवाल ये है कि चरते चरते अचानक से बछड़ा इतनी तेज़ी से कैसे भागने लगा ? ऐसा अक्सर तब ही होता है जब जानवर को डराया जाए या भगाया जाए !

फिर सताया एनकाउंटर का डर

दोस्तों अतीक की गाडी की ये टक्कर उस टाइम हुई है जब ‘कार पलटने’ और एनकाउंटर की बातें लगतार हो रही है, अतीक अहमद ( Ateeq Ahmad ) का परिवार भी इस तरह उसकी जेल शिफ्ट किए जाने पर डरा हुआ है….एनकाउंटर का डर इतना है कि अतीक की बहन आयशा नूरी भी इस वैन के पीछे पीछे अतीक के साथ चल रही हैं ! दोस्तों अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच 1300 किलोमीटर का सफर तय करके साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है ।

कुछ लोग अतीक ( Ateeq Ahmad ) की वापसी के बाद गाड़ी पलटने की बात कह रहे थे और कई पुराने एनकाउंटर याद कर रहे थे….जैसे कानपूर वाले विकास दुबे का एनकाउंटर ! हालाँकि जब अतीक से पूछा गया कि क्या उसे भी डर लग रहा है ? तो इसपर अतीक ने क्या जवाब दिया , ये देखिये, अतीक कह रहा है …काहे का डर ? …

दोस्तों जब विकाश दुबे की गाडी पलती थी तब भी ऐसे ही लाव लश्कर और सुरक्षा के साथ उसे लाया जा रहा था, लेकिन मीडिया का जमावड़ा होते हुए भी आखिरकार उसकी गाडी पलट ही गई थी…अब अतीक को भी उसी तरह पूरी सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है …लेकिन फिर भी उसी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है ….अब ये इत्तेफाक था या या कोई प्रयोग …और क्या आने वाले समय में अतीक की गाडी भी पलटेगी ?