पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का LIVE अपडेट :-
LIVE अपडेट
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना राज्य हैं. मध्यप्रदेश में भाजपा, छत्तीसगढ़ में भाजपा, राजस्थान में भाजपा, तेलंगाना में टीआरएस, मिजोरम में कांग्रेस की सरकार पहले से है. अब आज के नतीजों से तय होगा की कौन सी पार्टी किस राज्य पर अपना कब्ज़ा करती है.

मध्यप्रदेश कुल सीटें: 230, बहुमत: 116
भाजपा 100, कांग्रेस 116, बसपा 4, अन्य 10 सीटों पर बने हुए है. यहाँ साफ़ दिख रहा है कि कांग्रेस अपनी बाज़ी मार रही है.
छत्तीसगढ़ कुल सीटें: 90, बहुमत: 46
भाजपा 26, कांग्रेस 57, जकांछ+ 7, अन्य 0 सीटों पर बने हुए है. यहाँ भी कांग्रेस का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है.
राजस्थान कुल सीटें: 200, बहुमत: 101
भाजपा 82, कांग्रेस 105, बसपा 3, अन्य 10, सीटों पर बने हुए है. यहाँ भी बीजेपी को पछाड़ते हुए कांग्रेस सबसे आगे निकल रही है.
मिजोरम कुल सीटें: 40, बहुमत: 21
कांग्रेस 6, एमएनएफ 27, भाजपा 1, अन्य 6, सीटों पर बने हुए है. यहाँ पर एमएनएफ बीजेपी और कांग्रेस से आगे निकल रही है. जबकि यहाँ कांग्रेस की ही सरकार है.
तेलंगाना कुल सीटें: 119, बहुमत: 60
टीआरएस 91, कांग्रेस 18, भाजपा 5, अन्य 7, सीटों पर बने हुए है. यहाँ टीआरएस सबसे आगे चल रही है.
किसके पास थीं कितनी सीट ?
मिजोरम में कुल सीटें 40 हैं यहाँ कांग्रेस की सरकार है जिसमें कांग्रेस के पास 34, एमएनएफ 5, एमपीपी 1, भाजपा 0 सीटें हैं.
तेलंगाना में कुल सीटें 119 हैं यहाँ टीआरएस की सरकार है. जिसमें टीआरएस के पास 63, कांग्रेस 21, टीडीपी 15, एआईएमआईएम 7, भाजपा 5, निर्दलीय 1 सीटें हैं.
मध्यप्रदेश में कुल सीटें 230 हैं यहाँ बीजेपी की सरकार है. जिसमें बीजेपी के पास 165, कांग्रेस 58, बसपा 4, अन्य 3 सीटें हैं.
छत्तीसगढ़ में कुल सीटें 90 हैं यहाँ बीजेपी की सरकार है. जिसमें बीजेपी के पास 49, कांग्रेस 39, बसपा 1, अन्य 1 सीटें हैं.
राजस्थान में कुल सीटें 200 हैं यहाँ बीजेपी की सरकार है. जिसमें बीजेपी के पास 163, कांग्रेस 21, बसपा 13, अन्य 13 सीटें हैं.
किस राज्य में कौन है मुख्यमंत्री ?
मध्यप्रदेश : बीजेपी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
राजस्थान : बीजेपी से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
छत्तीसगढ़ : बीजेपी से सीएम डॉ. रमन सिंह
तेलंगाना : टीआरएस से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
मिजोरम : कांग्रेस से मुख्यमंत्री पु ललथनहवला
सबकी प्रतिष्ठा आज दांव पर लगी है.