मुसलमान देश के किराएदार नहीं हैं, हिस्सेदार हैं, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और हैदराबाद से चौथी बार सांसद चुने गए असदुद्दीन औवैसी ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार निशाना साधा है.

asaduddin owaisi said muslims are shareholders and not tenants in india
asaduddin owaisi said muslims are shareholders and not tenants in india

औवैसी ने हैदराबाद में मक्का मस्जिद पर लोगों को संबोधित करते हुए अपने सख़्त तेवर में कहा कि 300 सीट जीतने के बावजूद उनकी मनमानी नहीं चल सकेगी. हम यहां बराबर के शहरी हैं किराएदार नहीं हिस्सेदार रहेंगे. अगर कोई ये समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम 300 सीट जीत के हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे तो ये नहीं हो पाएगा. वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा.

ओवैसी मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा. हिंदुस्तान को आबाद रखना है. हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. मुस्लिमों को देश का किराएदार नहीं समझा जाना चाहिए. वे भारत के हिस्सेदार हैं. वे इस देश में बराबरी के नागरिक हैं और उन्हें संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है.

इससे पहले ओवैसी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर मुस्लिम सही में डर के साये में जी रहे हैं तो क्या मोदी ये बता सकते हैं कि उनकी खुद की पार्टी भाजपा के 300 से ज्यादा सांसदों में कितने सांसद मुस्लिम हैं ? ये तो नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी का पाखंड और विरोधाभास है, जोकि वे पिछले पांच सालों से करते आए हैं.

देश को भाजपा के सत्ता में दोबारा आने पर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि संविधान हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है. भारत का कानून और संविधान हमें अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देते हैं. अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर जा सकते हैं तो आप भी गर्व से मस्जिद जा सकते हैं.

बतादें कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई है. एनडीए के खाते में 352 सीटें, कांग्रेस को 52, यूपीए गठबंधन को 92 सीटें, और ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी को दो लोकसभा सीटें मिली हैं.