ड्रग्स केस में आर्यन खान (Aryan Khan) को मिली जमानत, 25 दिन बाद लौटेंगें अपने घर “मन्नत”

ड्रग्स केस में आर्यन को मिली जमानत
बॅालीबुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एक बड़ी राहत मिली है..आर्यन की जमानत को लेकर 3 दिन की सुनवाई के बाद बॅाम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन को जमानत देने का फैसला कर लिया है..आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई है..आज रात तक आर्यन जेल में रहेंगें..कल कोर्ट के आदेश की कॅापी मिलने के बाद तीनों आर्यन अरबाज मुनमुन जेल से बाहर निकल पाएंगें..
आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिल चुकी है..NCB ने आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है..आर्यन खान के वकील 3 बार कोशिशों के बाद स्टारकिड आर्यन की जमानत करवा पाए हैं..इसके पहले सेशंस कोर्ट ने 2 बार आर्यन की बेल याचिका को खारिज कर दिया था..
किरण गोसावी को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया..
आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ एनसीबी के अॅाफिस में सेल्फी क्लीक करने वाले किरण गोसावी को भी कोर्ट ने धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है..किरण गोसावी मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस के मुख्य गवाह हैं..किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने 2018 में धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया था..
आर्यन खान ने मिस किए अपने फैमिली सेलिब्रेशंस
आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस में फंसने के बाद आर्यन ने अपने कई फैमिली सेलिब्रेशंस को मिस किया है..जब आर्यन जेल में थे..तो उसी समय उनकी मां गौरी खान का बर्थडे पड़ा, आर्यन के माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी पड़ी लेकिन आर्यन के जेल में होने की वजह से कोई भी फंक्शन को सेलिब्रेट नहीं किया गया..लेकिन अब ये खुशी की बात है कि 2 नवम्बर को शाहरुख खान का बर्थडे है और आर्यन को बेल भी मिल चुकी है..और अब वो अपने परिवार के साथ अपने पिता का बर्थडे और दिवाली पूरे जश्न के साथ मना सकेंगें..
आर्यन को बेल मिलने पर कई सेलेब्रिटी ने जताई खुशी-
जैसे ही बॅाम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन (Aryan Khan) की जमानत का फैसला सुनाया वैसे ही सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरु हो गए..कोर्ट का फैसला आने के बाद आर माधवन ने ट्वीट करते हुए कहा…