Arvind Kejriwal : ‘कम पढ़े लिखे PM देश के लिए खतरनाक हैं’

गुजरात हाई कोर्ट ने पीएम मोदी की डिग्री मांगने पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) पर 25 हज़ार का जुर्माना लगाया है…. कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री को डिग्री से जुड़ी कोई जानकारी देने की जरूरत नहीं है…. जब ये आदेश आया तो केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने एक बार फिर से पूछ लिया कि क्या देश की जनता को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनका चुना हुआ प्रधानमंत्री कितना पढ़ा लिखा है ?

मोदी के पास कौन सी डिग्री है ?

दोस्तों पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर काई तरह की अटकले लगे जाती हैं, कोई कहता है उन्होंने सिर्फ हाई स्कूल किया है कोई कहता है कि वो MA BA है, उनकी BA की डिग्री गृह मंत्री ने एक बार प्रेस कांफ्रेंस करके खुद दिखाई थी, जिसमे लिखा था कि मोदी ने 1979 में BA in entire पोलिटिकल साइंस किया है ! जब ये डिग्री पब्लिक हुई तो इसकी वैधता पर भी सवाल उठने लगे, वही पीएम मोदी खुद कह रहे थे कि उनकी कोई पढाई नहीं हुई है । जिसके बाद में 2016 में दिल्ली के सिएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) को एक लेटर लिखकर पीएम मोदी की एजुकेशन qualification सार्वजनिक करने की मांग की थी । उन्होंने लेटर में लिखा कि इस मुद्दे पर किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए डिग्री को सार्वजनिक किया जाना चाहिए !

क्या है मोदी की डिग्री का मामला ?

इसके बाद CIC ने गुजरात यूनिवर्सिटी से PM मोदी की एमए डिग्री के बारे में केजरीवाल को जानकारी मुहैया कराने को कहा गया था। CIC के इस आदेश को यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट में यूनिवर्सिटी की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट में कहा था कि केवल इसलिए कि कोई सार्वजनिक पद पर है, उसकी निजी जानकारी नहीं मांगी जानी चाहिए। लोकतंत्र में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पद पर बैठा आदमी डॉक्टर है या कोई अनपढ़!


इस मामले में फैसला देते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की अपील स्वीकार कर ली,….यानि के CIC का आदेश खारिज हो गया….अब यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री की डिग्री की जानकारी नहीं देनी पड़ेगी. उल्टा अब केजरीवाल को ही 25 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ेगा !

क्या पीएम की डिग्री जानने का अधिकार नहीं ?

दोस्तों अब केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) पूछ रहे हैं कि क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया. क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं.”

दोस्तो सवाल ये है कि जब चुनाव आयोग में अपनी शैक्षिक योग्यता का हलफ़नामा दे रखा है तो डिग्री दिखाने में डर किस बात का? लोगों को जानने का हक़ है कि उनका नेता कितना पढ़ा लिखा है और उसकी डिग्री असली हैं।