अपर्णा यादव की सपा में वापसी ? डिंपल के जन्मदिन पर मिले संकेत

नेताजी मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) के ना रहने पर शिवपाल यादव ( Shivpal Yadav ) अखिलेश के साथ आए..और अब डिंपल यादव ( Dimple Yadav ) के जन्मदिन पर परिवार की छोटी बहू अपर्णां यादव ( Aparna Yadav ) ने वो किया जिसे देखकर सब चौंक गए और अपर्णा की समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) में दोबारा वापसी की चर्चाएं करने लगे हैं..दोस्तों डिंपल यादव के जन्मदिन पर अपर्णां यादव ने अपनी फोटो डिंपल यादव के साथ डाली और लिखा..मैनपुरी की सांसद आदरणीय डिम्पल यादव ( Dimple Yadav ) भाभी जी को जन्मदिवस पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं .. जब से अपर्णा बीजेपी में गई हैं तब से ये पहला मौका है जब अपर्णा यादव ने खुलकर अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) से जुड़े किसी सदस्य को शुभकामनाएं दी हैं..

अपर्णा यादव ( Aparna Yadav ) ने लिखा मैनपुरी की सांसद और भाभी जी को जन्मदिन की बधाई..और शुभकामनाएं…दोस्तों राजनीति में बधाईयां और शुभकामनाएं जब सार्वजनिक होने लगती हैं..तो नजदीकियों की सुगबुगाहट बढ़ जाती है..अखिलेश यादव से लड़ाई में अपर्णा और शिवपाल एक खेमे में थे..लेकिन जब से शिवपाल यादव ( Shivpal Yadav ) बीजेपी से बिना डरे खुलकर सामने आ गए हैं..उसके बाद अपर्णा यादव की भी पार्टी में वापसी की आशंकाएं लगाई जा रही हैं…अपर्णं जब बीजेपी में गईं थी तो लोगों को उम्मीद थी कि बीजेपी अपर्णा को कहीं टिकट या पार्टी में बड़ा पद देगी..लेकिन ऐसा अब तक हुआ नहीं है..अंतर खाने के सूत्र बताते हैं कि नई नई बीजेपी ज्वाइन करने वाली अपर्णा यादव ( Aparna Yadav ) को अगर बीजेपी कोई बड़ा पद देती है तो पार्टी के दूसरे कर्मठ कार्यकर्ताांओं के बीच गलत संदेश जाएगा और बीजेपी अपने किसी कार्यकर्ता की नाराजगी नहीं लेना चाहिए..बीजेपी अपर्णा को पार्टी ज्वाइन करवाकर ये संदेश देने में कामयाब रही कि कोई किसी भी पार्टी से आए पहले पर्टी के लिए काम करना पडे़गा मेहनत करके लॉयलटी साबित करनी पड़ेगी उसके बाद ही पार्टी पद देने के बारे में सोचेगी..

इसीलिए अब डिंपल यादव को दिया गया बधाई संदेश राजनीति तौर पर अपर्णा यादव की घर वापसी को ज्यादा बल दे रहा है