भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने लिया मुलायम सिंह का आशीर्वाद..(Aparna Yadav Takes “Blessing” of Father in Law)

(Aparna Yadav Takes “Blessing” of Father in Law) यूपी 2022 विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी समीकरण बदल रहा है..सारी पार्टियां हर तरह से अपना अपना दांव खेल रही हैं..

यूपी में चुनावी गुणा-गणित का एक बड़ा दांव उस समय देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के नेताजी मुलायम सिंह की बहु अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया..वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने दूसरे दिन मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया… (Aparna Yadav Takes “Blessing” of Father in Law)

जब अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह का आशीर्वाद (Aparna Yadav Takes “Blessing” of Father in Law) लिया उसके बाद अपर्णा ने अपना वो फोटो ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि-भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी का आशीर्वांद लिया..

अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने सबको ये कहकर सबको चौंका दिया था कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह का आशीर्वाद लेकर आई हैं..अपर्णा यादव ने मीडिया में से बातचीत कर कहा कि वो अपने परिवार से अलग नहीं हैं..उन पर उनके सभी बड़ों का आशीर्वाद है..

इसके बाद अपर्णा यादव (Aparna Yadav Takes “Blessing” of Father in Law) ने कहा कि मैं हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी जी से प्रभावित रही हूं..मेरे लिए मेरा राष्ट्र सबसे पहले है..औऱ अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं..और अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है..कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है..

और अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता ये कह रहे हैं कि सपा के कुछ नेता हमारे संपर्क में हैं..तो बीजेपी की ये बात यहां पर भी लागू होती है..भारतीय जनता पार्टी के भी कुछ नेता हमारे भी संपर्क में हैं..ये तो हमने मना किया वरना वो मान कहां रहे थे..