एक अधिकारी ने रची Atiq Ahmad हत्याकांड की साजिश ?

अतीक अहमद ( Atiq Ahmad ) के भाई अशरफ (  Ashraf Ahmad ) ने अपनी ह्त्या से पहले एक लैटर लिखा था। जिसमे उसने सिएम योगी आदित्यनाथ, चीफ जस्टिस और इलाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लेकर उसने काई बड़े राज़ ,लिखे हैं।

अशरफ ने जताया था मौत का शक

असल में को 28 मार्च को बरेली जेल में उमेश पाल के अपहरण को लेकर अदालत में पेशी के बाद अशरफ (  Ashraf Ahmad ) प्रयागराज जेल में पहुंचा था । जैसे ही वह वहां पहुंचा, उन्होंने मीडिया को अपनी मौत के बारे में बता दिया उसका कहना था कि 2 हफ्ते के अन्दर उसकी हत्या हो जाएगी । इंडिया टुडे ग्रुप की एक वेबसाइट के मुताबिक अशरफ ने कहा था कि … “उन्हें जेल से 2 हफ्ते बाद छुट्टी मिलेगी । अशरफ (  Ashraf Ahmad ) ने बताया कि एक बड़े पुलिस अधिकारी ने उन्हें धमकी दी है कि ““किसी बहाने जेल से निकाला जाएगा और निपटा दिए जाओगे.” लेकिन कैमरा के सामने अशरफ ने उस अधिकारी का नाम लेने से मन कर दिया !

योगी को मिलेगा अशरफ का बंद लिफाफा

दोस्तों अशरफ (  Ashraf Ahmad ) ने बताया था कि उनकी हत्या हो जाने पर मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को उनका बंद लिफाफा पहुंचाया जाएगा. …उस लिफाफे उस शख्स का नाम होगा जिसने उसे धमकी दी थी ।

सच हुई अशरफ की बात

और फिर वही हुआ अशरफ की बात सच साबित हुई । लगभग दो हफ्ते के अन्दर ही अतीक ( Atiq Ahmad ) और अशरफ की हत्या कर दी गई । दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाने की तैयारी थी। रास्ते में अशरफ (  Ashraf Ahmad ) मीडिया से गुड्डू मुस्लिम को लेकर सवाल का जवाब दे रहा था, तभी अतीक और अशरफ पर गोलियां चला दी गई। जिसके के बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सारे कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिए गए थे…यूपी के तीनों मुख्यमंत्रियों के सारे कार्यक्रम रद्द कर के उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से उनको घर में ही रखा गया है। हलाकि अब तक अशरफ का लिखा वो लैटर सामने नहीं आया है ।अगर वो लैटर सामने आता है तो काई बड़े राज़ खुल जाएंगे ।