अखिलेश यादव ने यूपी के साथ-साथ वाराणसी के अमूल प्लांट (Amul Plant) को भी समाजवादी पार्टी का बताया..

Akhilesh Yadav

यूपी में विकास की बहुत सारी योजनाओं को अपनी सरकार के कार्यकाल का प्रोजेक्ट बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने अब बनारस के में जो विकास के काम हुए हैं..उन कामों को भी अपनी सरकार में हुए काम बताया है..उन्होंने कहा कि बनारस में जिस अमूल प्लांट (Amul Plant) का शिलान्यास किया गयाा है..उसे अपनी सरकार की योजना बता डाली..

बनारस में लगे इस अमूल प्लांट को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया..

देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस में करीब 27 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 2095.67 करोड़ की 27 योजनाओं का लोकार्पण किया है..उन परियोजनाओं में से एक अमूल प्लांट (Amul Plant) है..अमूल दुध प्लांट लगने से उत्तर प्रदेश के करीब तीन लाख लोगों को काम मिलेगा..पिंडरा ब्लॅाक के करखियांव गांव में जिस अमूल प्लांट की नींव प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने रखी है..उससे पूर्वांचल की जो अर्थव्यस्था और ज्यादा मजबूत होगी..

अमूल प्लांट (Amul Plant) शिलान्यास के 18 महीने बाद शुरु हो जाएगा..475 करोड़ का कीमत से तैयार होने वाले इस प्लांट की क्षमता बढ़ेगी..और इसके पूरा होने के बाद करीब 3 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगें..साथ ही इसके तैयार होने से किसानों पशुपालन वालों की आय भी बढ़गी..यहां पर लगे अमूल प्लांट की दुग्ध क्रांति से पूरे पूर्वांचल की जो हवा तस्वीर बदलेगी..

ये जो अमूल प्लांट (Amul Plant) का शिलान्यास किया गया है..ये कई मायनों में बहुत उपयोगी साबित होगा..इस प्लांट के जरिए 50 किलोमीटर तक के गांव जुड़ जाएंगें..इस प्लांट के शुरु होने से कंपनियों की तरफ से दुग्ध सेंटर खोले जाएंगे..

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश साढ़े 8 लाख करोड़ रुपए का दूध-उत्पादन करता है..और यह पैसा गेंहूं और चावल के उत्पादन से भी ज्यादा है..अब किसान ना केवल दूध से ही नहीं गोबर से भी पैसे कमा सकेंगें..और दूध से भी ज्यादा पैसा गोबर से किसान कमा सकेंगें..यह प्लांट (Amul Plant) तैयार होने के बाद पूरे वाराणसी में और आसपाल के लाखों किसानों को मिलेगा फायदा..पीएम ने इसे यूपी में श्वेत क्रांति से भी जोड़ दिया है..