ट्विटर के मालिक पर भोजपुरी में भड़के अमिताभ बच्चन, बोले – “खेल ख़तम पैसा हज़म”
ट्विटर से ब्लू टिक अचानक गयाब हुआ तो एंग्री मेन अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bacchan ) को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मास्क की क्लास लगा दी। वैसे तो ट्विटर पे दुनिया भर के मसलों पर बहस चलती रहती है…लेकिन जबसे ट्विटर को उसके नए मालिक एलोन मास्क मिले हैं तबसे खुद ट्विटर ही सबसे बड़ा मसला बना हुआ है । मास्क कब ट्विटर की चिड़िया को कुत्ता बना दे और कब verified एकाउंट्स से ब्लू टिक उड़ा दे कुछ पता नहीं ! ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ…जिसके बाद खुद बॉलीवुड के सबसे सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चों ( Amitabh Bacchan ) ने मास्क को भोजपुरी में फटकार लगा दी !
क्या है मामला ?
असल में हुआ ये 11 अप्रैल को Elon Musk ने अनाउंस किया कि 20 अप्रैल के बाद ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो जाएंगे। अगर ब्लूटिक रखना है तो पैसे भरिए…जिसने पैसे भरे उसका नीला टिक गायब नहीं हुआ ….बाकि जिनका ब्लू टिक पेड नहीं था उन सब का वेरिफिकेशन गायब हो गया …. Amitabh Bachchan भी इस लिस्ट में शामिल थे ,उनका भी ब्लू टिक गायब हुआ । रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि जिन ट्विटर यूजर्स के एक मिलियन यानी 10 लाख या उससे ज्यादा फॉलोअर्स हैं उनके लिए ब्लू टिक फ्री है। इस खबर को देख अमिताभ बच्चन का माथा ठनक गया है क्योंकि उनके 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लेकिन फिर भी उन्हें इसके लिए पैसे भरने पड़ गए । अब भाई जो चीज़ फ्री में मिल रही है उसके लिए पैसे भरना तो किसकी को गवारा नहीं है ।अमिताभ बच्चन को भी नहीं !
मास्क के लिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट
इसलिए बच्चन ने भोजपुरी अंदाज़ में ट्विटर करके मास्क से पूछ लिया कि आखिर उनका वेरिफिकेशन क्यों हटाया और 48 मिलियन फोल्लोवेर्स होने के बावजूद उन्हें पैसे क्यों भरने पड़े ? …उन्होंने ट्वीट किया ‘अरे मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम। ए ! ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ… झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर अब कहत हो जेकर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं उनकर नील कमल फ्री म,हमार तो अड़तालीस मिलियन चार हजार हैं, अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!’
दोस्तों जब 21 अप्रैल को अमिताभ का नील कमल गायब हो गया, तब भी उन्होंने ट्वीट किया था. इसमें ट्विटर से पैसा भरने के बाद अपना ब्लू टिक लौटाने के लिए उन्होंने विनती की थी …लिखा था “ऐ ट्विटर भईया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम. तो ऊ जो नीलकमल होत है ना, हमार नाम के आगे, ऊ तो वापस लगाय दें भईया, ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं – अमिताभ बच्चन. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम. अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का?”
बिग बी को ट्विटर ने चूना लगा दिया
हालाँकि फिर ब्लू टिक वापस आया … कई लोगों के ब्लू टिक बिना पैसे दिए वापस आ गये थे. अमिताभ ने पैसे पहले ही भर दिए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि जिनके फॉलोवर एक मिलियन से ऊपर हैं, उनके ब्लू टिक वापस आ गए हैं…लेकिन बिग की का नुक्सान तो हो ही गया ,…खैर मास्क की माया मास्क ही जाने…! आज दिया है तो कल चीन भी सकते हैं