अमित शाह, रविशंकर और कनिमोझी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कई और भी हैं तैयार

लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डीएमके नेता कनिमोझी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. इनके साथ ही कई विधायक भी इस बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि वे भी जल्दी ही इस्तीफा दे सकते हैं.

amit shah ravi shankar and kanimozhi resigned from rajya sabha
amit shah ravi shankar and kanimozhi resigned from rajya sabha

शाह ने गुजरात के गांधीनगर, रविशंकर ने बिहार के पटना साहिब और कनिमोझी ने तमिलनाडु के थुथुकुडी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. जिसमें तीनों ने भारी वोटों से अपनी जीत दर्ज की है. बतादें कि शाह को गुजरात, रविशंकर को बिहार और कनिमोझी को तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद चुना गया था.

अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ा है और उनको 894624 वोट मिले हैं.
रविशंकर प्रसाद ने पहला लोकसभा चुनाव बिहार की पटनासाहिब सीट से लड़ा है और उनको 6,07,506 वोट मिले हैं.
मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी ने तमिलनाडु की थुथुकुडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा है और उनको 563143 वोट मिले हैं.

54 वर्षीय अमित शाह पहली बार 2019 में लोकसभा के लिए चुने गये हैं. वो अगस्त 2017 में संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव गांधी नगर से जीता है. बतादें कि अगले साल तक राज्यसभा की 81 सीटें खाली हो रही हैं. मौजूदा समय में राज्यसभा में एनडीए गठबंधन के पास 100 सीटें हैं जबकि बहुमत के लिए 123 का आंकड़ा जरूरी है. ऐसे में अगले साल होने वाले तीन राज्यों – महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधान सभा चुनावों का इंतजार करना होगा.

चर्चा ये भी चल रही है कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में अमित शाह को वित्तमंत्री का पद भी मिल सकता है. वहीं भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 65 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 40% नए चेहरे शामिल होंगे. नए मंत्रिमंडल में कई दिग्गज और मौजूदा मंत्रियों को दोबारा मौका न देकर नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी, हालांकि, लोजपा से रामविलास पासवान और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता मंत्री बने रह सकते हैं.