केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नवगांव में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से मिले और पत्नी फातिमा को दी सरकारी नौकरी..

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के लिए श्रीनगर पहुंचे..और फिर अमीत शाह सीथे नवगांव शहीद किसान इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिवार से पहुंचे..और वहां पर उन्होंने शहीद इन्सपेक्टर परवेज अहमद की पत्नी फातिमा को जम्मू-कश्मीर के प्रशासन में सरकारी नौकरी दी..और साथ ही नियुक्ति पत्र भी दे दिया…
अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लोगों में विश्वास पैदा करना चाहते है
कश्मीर के लोगों में विश्वास जगाना चाहते हैं अमित शाह..जब से जम्मू-कश्मीर से 370 हटा था उसके बाद से गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की ये पहली यात्रा थी..इस दौरे में अमित शाह जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा का क्या माहौल है उसके बारे में भी जानकारी लेगें..वहां के अधिकारियों ने ये बताया है कि श्रीनगर के एय़रपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत मनोज सिन्हा ने किया..वहां पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन के और भी बड़े-बड़े अधिकारी मौजूद थे..
अमित शाह (Amit Shah) बड़े स्तर पर सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगें और श्रीनगर-शाहजाह की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें..5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अमित शाह की जम्मू-कश्मीर की ये पहली यात्रा है..अमित शाह के घाटी दौरा करने से पहले कश्मीर में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है..वहां के अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सुरक्षा बलों की बहुत ज्यादा तैनाती कर दी गई है..
गृहमंत्री अमित शाह का ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है..जब कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर जब पिछले कुछ दिनों से घाटी में मजदूरों और हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं..आकतंकी हमले के बाद लोगों में खौफ भी काफी बढ़ गया था..अब वहां का माहौल ये है कि प्रवासी मजदूर और हिन्दू घाटी छोड़कर जा रहे हैं..ऐसे में अमित शाह का ये दौर वहां के लोगों में भरोसा जगा सकता है..