अखिलेश ने सबका दिल जीत लिया… रोने लगे अंबिका चौधरी AMBIKA CHUDHARY
AMBIKA CHUDHARY JOIN SAMAJWADI PARTY : दोस्तों आधा उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव का दीवान ऐसे ही नहीं है..आज जो समाजवादी पार्टी (SAMAJWADI PARTY) के कार्यालय में हुआ उसे देखकर सब भावुख हो गए..और उसके बाद जो अखिलेश यादव ने किया उसे देखकर हर कोई अखिलेश यादव का दीवाना हो गया..हुआ ये कि कुछ समय पहले सपा छोड़कर बीएसपी में चले गए सपा के सीनियर लीडर अंबिका चौधरी समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के लिए सपा कार्यालय आए थे..अखिलेश यादव के बगल में बैठे हुए थे..

अखिलेश ने उनको जो सम्मान दिया..उनका जो आदर सत्कार किया उसे देखकर अंबिका चौधरी रोने लगे..उनको अखिलेश का साथ छोड़कर जाने पर पछतावा होने लगा..अंबिका चौधरी को लगने लगा कि अखिलेश जैसे नेता को छोड़कर जाना उनकी गलती थी..फिर क्या था..अखिलेश यादव ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीनियर लीडर अंबिका चौधरी को संभाला..उनके आंसू पोछे..हाथ पकड़कर उनको सांत्वना दी..उनको बताया आप सीनियर लीडर हैं..समाजवादी पार्टी हमेशा सीनियर नेताओं का सम्मान करती है..
अंबिका चौधरी 2012 में फेफना से विधानसभा चुनाव हार गए थे..फिर भी अखिलेश ने अंबिका चौधरी को एमएलसी बनाकर समाजवादी पार्टी की सरकार में राजस्व मंत्री बनाया..लेकिन 2017 में अखिलेश यादव के बुरे वक्त में सपा साथ थोड़कर बीएसपी में चले गए थे..
अखिलेश यादव ने आज जैसे ही अंबिका चौधरी को पूरे सम्मान के साथ पार्टी में दोबारा शामिल करने की घोषणा की और अंबिका चौधरी की तारीफ की वैसी ही अखिलेश यादव की भावनात्मक बातों सुनकर अंबिका चौधरी खुद को संभाल नही पाए…और मंच पर अखिलेश यादव के सामने फूट फूट कर रो पड़े..
अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी नेताजी से जुड़े हुए सभी लोगों को एक साथ लाया जाए..न जाने क्यों बहुत मजबूत रिश्ते आसानी से टूट जाते हैं लेकिन अब फिर से सब सही हो रहा है राजनीति में उतार चढाव आते हैं लेकिन सही समय पर जो साथ थे वही साथी हैं..