वोटिंग ख़त्म होते ही ‘नाथूराम गोडसे’ का मनाया गया ‘जन्मदिन’, किया भव्य ‘हवन’,
बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाला मामला थमा ही नहीं है कि एक और बड़ी खबर सामने आ गई है. अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे का जन्म दिवस मनाया है.

एक तरफ लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग चल रही थी तो दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे का जन्म दिवस मनाया गया. इतना ही नहीं इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही. और कार्यालय पर हवन यज्ञ भी करवाया गया. मालूम हो कि अखिल भारत हिंदू महासभा वही संस्था है जिसने पिछली 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन गांधीजी के प्रतीकात्मक पुतले में गोली मारकर हत्या की पुनरावृत्ति की थी. तभी से पुलिस ने हिंदू महासभा के हर कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है.
इससे पहले अभी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर ही राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है. दरअसल, गुरुवार को अभिनेता कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.
साध्वी के बयान के बाद चौतरफा घिरी बीजेपी ने पहले ही बयान से किनारा कर लिया था. अब पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताते हुए साफ़ कह दिया है कि मैं प्रज्ञा को कभी माफ नहीं कर पाउँगा.
अमित शाह ने गोडसे को लेकर दिए बयानों पर कड़ा रुख दिखाते हुए कहा, ‘पिछले 2 दिनों में अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आए हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से बीजेपी का कोई संबंध नहीं है.
नीतीश ने कहा कि गांधी जी पर साध्वी के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये बीजेपी का अंदरुनी मामला है, लेकिन इस तरह के बयान के लिए उन्हें पार्टी से निकालने पर विचार करना चाहिए.
विपक्ष भी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. विपक्ष का कहना है कि भोपाल सीट पर चुनाव हो जाने के बाद पीएम मोदी प्रज्ञा का विरोध कर रहे हैं. ये उन्हें पहले करना चाहिए था. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस ने थाने में शिकायत की है. भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जहांगीराबाद थाने में की शिकायत में कहा है कि राष्ट्रपिता के हत्यारे की पैरवी करना कानूनी दृष्टि से अपराध की श्रेणी में आता है.