गालीकांड के बाद अखिलेश की पहली पीसी, बीजेपी को खूब सुनाई खरी खोटी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला … कन्नौज में कारोबारियों से लेकर गंगा क्रूज़ शिप तक के मुद्दे पर अखिलेश ने सरकार को आड़े हाथों ने लिया ! अखिलेश यादव ने विवेकानंद जयंती के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस में सपा संस्थापक और पिता मुलायम सिंह यादव के संघर्षों पर बने कैलेंडर जारी किया और उनके काम और संघर्ष याद करते हुए सभी को विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएँ दी .।
इस दौरान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश में निवेश के दावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार को ये भी बताना चाहिए कि पहले निवेश के लिए जो एमओयू साइन हुए थे. उनमें से कितना निवेश जमीन पर उतरा और कितने लोगों को रोजगार मिला. सिएम योगी की इंवेस्टर्स समिट को अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) ने सिर्फ चुनाव की तैयारी बता दिया । उन्होंने कहा कि गंगा एक्शन प्लान बना था, लेकिन गंगा अभी तक साफ नहीं हुई है। समय समय पर अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि अभी तक प्रयास हुए, हज़ारों करोड़ रुपया साफ हो गया लेकिन नदियां साफ नहीं हुई।
वाराणसी में एमवी गंगा विलास क्रूज के लोकार्पण की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya Janta Party ) के इरादों पर अखिलेश न सवाल किया कि क्या अब भाजपा नाविकों का भी रोजगार छीनेगी? उन्होंने बताया कि जब वो संगम में नाव पर बैठा तो उन्होंने सरकार की नाव की तारीफ की तभी एक कर्मचारी ने बताया कि ये वही नाव है जो सपा सरकार के दौरान खरीदी थी। अब बीजेपी वह कैसे बनाने की कोशिश कर रही है । वहीँ अखिलेश ने सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि कन्नौज में कारोबारियों ने जो अपने आप से काम शुरू किए उसे भी सरकार ने अपने इन्वेस्टमेंट का पार्ट बना दिया !
गोमतीनगर ने JPNIC की अब पांचवीं बार जांच शुरू होने जा रही है। ऐसे में जब मीडिया ने इसपर अखिलेश यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हो सकता सरकार काम ना करने के लिए एक और जांच करा दे।
दरअसल JPNIC के कंस्ट्रक्शन क्वालिटी में लापरवाही और दोबारा कंस्ट्रक्शन के दौरान होने वाले खर्च का आकलन करेगी। अब तक लोक निर्माण विभाग तीन बार और एक बार रुड़की की टीम जांच कर चुकी है। हालांकि, इनकी रिपोर्ट पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहाँ तक रिपोर्ट का किसी को पता भी नहीं है।