अखिलेश के चाणक्य (Akhilesh’s Chanakya Udayveer Singh) उदयवीर सिंह का पर्चा फाड़ा गया ..

समाजवादी पार्टी के असली चाणक्य और एटा से एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह ( Akhilesh’s Chanakya Udayveer Singh ) का पर्चा उनके हाथ से छीन लिया गया..मारपीट भी की गई.. पर्चा छीनकर फाड़ दिया गया..नामांकन का आज आखिरी दिन था..और आखिरी दिन उदयवीर सिंह पर्चा दाखिल करने गए थे..
उदयवीर सिंह ( Akhilesh’s Chanakya Udayveer Singh ) सपा के चाणक्य हैं तो पर्चा दाखिल करने की कोई ना कोई तरकीब उनके पास होगी..चाणक्य लोग कच्ची गोली नहीं खेलते..ना ही आखिरी दिन पर्चा दाखिल करने जाते हैं..अब पर्चा छीनने कोई हूलूलूलू से तो आएगा नहीं होगा
पंचायत चुनाव में छीना झपटी सबने देखी थी अगर फिर भी सपा इसके लिए तैयार नहीं थी..इससे बड़ी मूर्खता कोई नहीं हो सकती..ना ही लोकतंत्र का रोना रोने से कुछ होगा..अगर समाजवादी पार्टी के चाणक्य उदयवीर सिंह ( Akhilesh’s Chanakya Udayveer Singh ) पर्चा नहीं भर पाए तो राजनीतिक नौसखियापने का स्मारक एटा में स्थापित करवाने का समय आ गया है..
उदयवीर सिंह ( Akhilesh’s Chanakya Udayveer Singh ) एटा-मैनपुरी-मथुरा को मिलाकर बनी एमएलसी सीट से सपा प्रत्याशी थे..एटा के कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने पहुंचे थे..जैसे ही वो गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके हाथ से नामांकन का पर्चा छीन लिया और फाड़ दिया…इसके बाद दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया. नौबत मारपीट तक आ गई. बीच बचाव करने पहुंचे पुलिस से भी सपाईयों की भिड़ंत हो गई…
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद स्थानीय निकाय की 36 सीटों पर चुनाव हो रहा है..इसके नामांकन का आखिरी दिन आज यानी 21 मार्च था. आखिरी दिन ही उदयवीर सिंह (Akhilesh’s Chanakya Udayveer Singh) नामांकन करने पहुंचे थे. एटा-मैनपुरी-मथुरा सीट से उदयवीर सिंह 2016 में सपा के टिकट पर विधान परिषद का चुनाव जीते थे. इस बार फिर सपा ने उन्हें टिकट दिया है..