जब चलते मैच के बीच स्टेडियम में गूंजा ‘THANK YOU अखिलेश’, डिम्पल ने दिखाया भारत का झंडा
Ulta Chasma Uc : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वेस्टइंडीज से टी-20 मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने राजधानी वासियों को दिवाली से पहले ही बेहतरीन तोहफा दे दिया. पर यहाँ एक खास बात और थी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने बनाये इस क्रिकेट मैदान में दिखे. अखिलेश यादव अपनी पूरी फैमिली के साथ आये थे.

स्टेडियम में अखिलेश के फैंस भी मौजूद थे और उन्होंने वहीं से ही अखिलेश द्वारा बनाये गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए THANK YOU बोल दिया. पूरे स्टेडियम में जगह जगह लोग अखिलेश के नाम का पोस्टर लेकर अखिलेश को THANK YOU बोल रहे थे. इस बीच अखिलेश यादव अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते दिखे. डिम्पल यादव भी फैंस के साथ बैठ कर भारत का झंडा लेकर फोटो खिंचवाई.

दिसंबर 2013 में रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि 2017 के पहली तिमाही में लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कला स्टेडियम मिल जाएगा. और हुआ भी ऐसा ही स्टेडियम निर्धारित समय पर ही तैयार किया गया. इस स्टेडियम को बनाने में पांच सौ करोड़ रुपए खर्च हुए.

लखनऊ स्थित सुलतानपुर रोड के शहीद पथ पर बने इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकटे मैचों के आयोजन के साथ साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. खेल परिसर 70 एकड़ में बना है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और क्रिकेट अकादमी भी बनाई गई है.

यहां गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल समेत एक हेल्थ सेंटर का भी निर्माण किया गया है. क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों के बैठने की है. अखिलेश यादव ने अपनी कही सभी बातों को पूरा किया गया.

स्टेडियम में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह का आलम ये था कि वे दोपहर एक बजे से ही स्टेडियम के सामने एकत्र होने लगे. वाहनों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सड़कें छोटी पड़ती चली गईं.
Web Title : akhilesh yadav watching ind-wst match in lucknow ekana cricket stadium
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.