हैप्पी बर्थडे: 46 के हुए अखिलेश, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और श्री कांत शर्मा का भी जन्मदिन आज
आज 1 जुलाई है और आज ही यूपी के पूर्व CM और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बर्थडे भी है. इसी के साथ अखिलेश आज 46 साल के हो गए हैं. यूपी के सीएम रह चुके अखिलेश शुरू से ही खुशमिजाज रहे हैं.

अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई, 1973 को इटावा के सैफई में हुआ और इस तरह से जिदंगी के 46 साल का सफर उन्होंने आज तय कर लिया है. मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे अखिलेश यादव 27 साल की उम्र में सांसद बने और 38 साल में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने का इतिहास रचा.
सियासी माहौल में पले-बढ़े अखिलेश ने साल 2000 में कन्नौज लोकसभा उप चुनाव को जीतकर राजनीतिक पारी का आगाज किया. हालांकि पिता की सियासी विरासत को अखिलेश लगातार खोते जा रहे हैं. पार्टी को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है.
वहीं आज अखिलेश के साथ दो और लोगों का जन्मदिन हैं. उनके नाम हैं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू को उनके जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु और यशश्वी जीवन की मंगलकामना की है. सीएम योगी ने अपने शुभ संदेश में ये भी कामना की है कि आपके विराट अनुभव और कुशल नेतृत्व से राष्ट्र नित्य नये मुकाम हासिल करे.
इससे पहले सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा को भी बधाई दी है. उन्होंने ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की है. बतादें कि श्री कांत शर्मा वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बने. फिर मार्च 2017 में योगी सरकार आई तो वे उत्तर प्रदेश सरकार से ऊर्जा मंत्री बने. और चुनाव जीत कर मथुरा-वृन्दावन के विधायक भी बन गए.