योगी ने नहीं उड़ने दिया अखिलेश का हेलीकॉप्टर, एडीएम ने दे दिया ‘धक्का’, अखिलेश ने दिया जवाब
आज सुबह ही लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादब आज सुबह प्रयागराज जा रहे थे. मगर उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. और फ्लाइट से जाने की अनुमति नहीं दी गई.

एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एडीएम ईस्ट वैभव सिंह अखिलेश यादव को जबरन रोक रहे हैं. और जब अखिलेश प्लेन में चढ़ने लगे तो तुरंत डीएम ने उन्हें धक्का दे दिया. जिस पर अखिलेश को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने एडीएम से कहा- हाथ मत लगाना. बवाल आगे बढ़ता देख सिक्योरिटी ने एडीएम को पीछे क्या और अखिलेश को सुरक्षा घेरे में ले लिया.
उधर ख़बर लगते ही विधान परिषद व विधानसभा के सभी सपा नेता सदन की कार्यवाही छोड़ कर एयरपोर्ट के लिए निकले. प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन ने कहा कि यूपी में आपातकाल लागू हो गया है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ यूनियन के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से रोका जा रहा है. प्रदेश सरकार प्रजातंत्र की हत्या कर रही है, सरकार गुंडे माफियाओं को सपोर्ट करती है, आम आदमी और शरीफ लोगों को परेशान कर रही है.
अनुमति न मिलने के बाद अखिलेश चुप नहीं बैठे और अपने ट्विटर अकाउंट से योगी सरकार पर पूरी भड़ास निकाल ली. अखिलेश ने लिखा कि बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे. छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है.
अखिलेश ने इससे पहले लिखा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है. अखिलेश के ट्वीट से हंगामा भी शुरू हो गया है. अखिलेश प्रयागराज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. मगर बीजेपी को ये अच्छा नहीं लगा और उनको जाने से रोक लिया. अखिलेश एक आदर्शवादी और युवाओं के नेता हैं. और युवा पीढ़ी उन्हें पसंद भी करती है.
अब ऐसे में बीजेपी नहीं चाहेगी की लोकसभा चुनाव के चलते कोई भी पार्टी लोगों को अपनी तरफ खींचे. कल प्रियंका के लखनऊ आगमन पर इतनी बड़ी भव्य रैली देखकर योगी सरकार के पहले ही होश उड़े हुए हैं. राहुल को बीजेपी हमेशा हलके में लेती रही है. मगर अब प्रियंका के आने के बाद यूपी में पूरा खेल पलट गया है. कल रैली से ये साफ़ दिख रहा है की प्रियंका यूपी के लोगों में कांग्रेस की जान फूंक देंगी.