साइकल को रोकोगे तो हैंडल से हटा दूंगा हाथ, बीजेपी से मिल गई है कांग्रेस

आगामी चुनावों को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सख़्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा में को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कांग्रेस पर भी तंज कस दिया. अखिलेश ने कहा की अगर ‘साइकल (एसपी चुनाव चिन्ह) को रोकोगे तो आपका हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) हैंडल से हटा दिया जाएगा. अखिलेश के इस बयान से ये साफ़ अनुमान लगाया जा सकता है की 2019 में सपा और कांग्रेस के गठबंधन में काफी कठिनाइयां आ सकती हैं.

akhilesh yadav comment on congres alliance
कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही राह पर चल रहे हैं. अखिलेश ने चुनावी सभा में दो टूक कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता सब एक दूसरे से मिले हुए हैं और गरीबों, किसानों, नौजवानों की किस्मत बनाने में उनकी कोई रुचि नहीं है. कांग्रेस और बीजेपी मिलकर देश को बर्बाद कर रहे हैं.

उधर यूपी में बीएसपी सुप्रीमों मायावती पहले ही कांग्रेस के साथ सख्त तेवर अपना चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के साथ सीटों पर बात न बनने पर ये साफ़ ऐलान कर दिया था की आने वाले चुनाव में बीएसपी कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी. मायावती ने अकेले लड़ने का फैसला लिया है.

akhilesh yadav comment on congres alliance
अखिलेश यादव कांग्रेस को बताते हैं अपना दोस्त

दिलचस्प बात ये है की अखिलेश यादव कांग्रेस को अपना दोस्त बताते आये हैं और शुरू से ही यूपी में महागठबंधन की वकालत करते रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि 2019 से पहले होने वाले 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों में एसपी-बीएसपी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेंगे. लेकिन मायावती ने कांग्रेस से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

अब अखिलेश ने भी कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है. अब यहाँ सवाल ये उठता है कि ऐसे में यूपी में महागठबंधन का क्या होगा ? दोनों पार्टियों के सख़्त तेवर से कांग्रेस को काफी नुकसान हो सकता है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..