स्वरा भास्कर की शादी में गिफ्ट लेकर पहुंचे अखिलेश यादव
स्वरा भास्कर की शादी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) दिल्ली गए थे..शादी में गए थे ये बात तो ठीक है लेकिन स्वरा भास्कर ( Swara Baskar ) की प्री शादी फंग्शन में समाजवादी पार्टी के नेता से हुआ है..तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने स्वरा भास्कर ( Swara Baskar ) को क्या गिफ्ट दिया..क्या गिफ्ट लेकर अखिलेश फहद और स्वरा की शादी में पहुंचे इस पर सबकी निगाहें बनी रहीं..अखिलेश ने स्वरा भास्कर ( Swara Baskar ) की शादी में जाने की फोटोएं डाली सबने देखा..सीताराम येचुरी भी वहां थे सपने देखा..अखिलेश के भतीजे अक्षय यादव वहां थे सबने देखा..अखिलेश स्वरा और फहद के साथ बैठे थे सबने देखा लेकिन अखिलेश ने स्वरा भास्कर को क्या गिफ्ट दिया..ये किसी ने नहीं देखा..तो दोस्तों जो किसी ने नहीं देखा..जो कोई नहीं देख पाता वही तो आपको भारत एक सोच बताता है..
स्वर की शादी को लव जिहाद बोला गया
तो दोस्तों..स्वरा भास्कर ने जब फहद से शादी का ऐलान किया था तो बड़ा बवाल हो गया था..लोगों ने इस शादी को लव जेहाद नाम दे दिया था लेकिन स्वरा भास्कर वही करती हैं..जो वो करना चाहती हैं..उन्होंने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी..उसके बाद जलने वालों को जलाने के लिए हल्दी का फंग्शन किया उसमें उनका घर भर झूम के नाचा..उनके पिता जी ने भी नागिन डांस किया..उसके बाद हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर सबकी खूब जलाई..उसके बाद 15 तारीख को नंबर आया शादी का जिसमें अखिलेश यादव पहुंचे थे..अखिलेश यादव दिल्ली में थे..कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए..डिंपल यादव लालू प्रसाद यादव और उनके बेटी से दिल्ली वाले घर पर मिलने के लिए गईं थी..उसके बाद जब शाम हुई तो अखिलेश यादव स्वरा भास्कर के प्री वेडिंग फंग्शन में पहुंचे थे..उसमें अखिलेश यादव की तरफ से एक बड़ा सा गुलदस्ता दिया साथ ही लिफाफे में बंद शगुन भी स्वरा और फहद को दिया..इस लिफाफे के भीतर क्या था..ये भगवान जाने लेकिन..इसका पता तभी चलेगा जब स्वरा भास्कर लिफाफा खोजकर देखेंगी..
अखिलेश ने स्वरा और फहद को बधाई दी
दोस्तों अखिलेश यादव ने सार्वजनिक तौर पर भी स्वरा भास्कर ( Swara Baskar ) और फहद अहम को शादी की बधाई दी..स्वरा भास्कर की शादी 16 तारीख को है..दावते वलीमा..यानी जिसको रिसेप्शन बोलेत हैं..वो 19 तारीख को है..तारीख हमने बता दी है…बिना न्योते ना पहुंच जाना..बड़े लोगों की बारातों में कार्ड चेक करके गार्ड भीतर घुसने देता है