दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसी, राज्यपाल से मिले अखिलेश और स्वाति
उन्नाव में दुष्कर्म की शिकार युवती का रविवार को रायबरेली में रोड एक्सीडेंट हुआ था. तब से यूपी की सियासत गरमाई हुई है. कल मंगलवार को तो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन हुआ. आज भी जारी है.

चित्रकूट में आज बुधवार को दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. यहां कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी दो और पीड़िता के साथ न्याय हो जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने उपवास शुरू कर दिया है.
वहीं उन्नाव दुष्कर्म कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई मनोज समेत 25 के खिलाफ सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है. इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इधर यूपी सरकार और बीजेपी पार्टी विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दे रही है. इस बीच, केंद्र ने राज्य सरकार के आग्रह पर रायबरेली दुर्घटना की साजिश-हत्या का केस सीबीआई को सौंप दिया है. जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी बुधवार को यूपी की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उनसे उन्नाव रेप कांड में हस्तक्षेप कर विधायक को बर्खास्त करवाने की मांग की है. इसके साथ ही ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और विधायक को फांसी की सजा दिलाए जाने की भी मांग की है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज बुधवार को यूपी की नई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर मीडिया के सामने आये. उन्होंने कहा कि ये उनकी शिष्टाचार भेंट थी. पीड़िता का परिवार प्रशासन पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. पीड़िता के परिवार को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है. पीड़िता का परिवार न्याय चाहता है. उम्मीद है कि सरकार न्याय देगी. समाजवादी पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाती रहेगी.
इससे पहले कल मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़िता के परिजनों से मिलने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे और उनका हाल चाल जाना था. इसके बाद उन्होंने सपा की तरफ से दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को 16 लाख रुपये की मदद दी थी. पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये और घायल वकील के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, इसके अलावा एक लाख रुपये पार्टी फंड से दिया गया है. परिजनों को सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल मधु गुप्ता, जूही सिंह, जरीना उस्मानी व आईपी सिंह ने चेक सौंपा था.