सपा-कांग्रेस के बदले सुर, कहा- मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें तो ख़ुशी होगी, क्या विपक्ष ने मान ली हार ?

देश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. मोदी को हराने के लिए कुछ भी करने वाला विपक्ष अब अलग होने लगा है. सभी पार्टियों के बीजेपी के प्रति सुर बदल से गए हैं. ऐसा लगता है अब चुनाव एक तरफ़ा हो गया है.

akhilesh yadav and congress kapil sibal says on pm modi
akhilesh yadav and congress kapil sibal says on pm modi

सियासी लड़ाई के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर जनता मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है तो हमें खुशी होगी. प्रधानमंत्री कहीं से भी कोई भी बन सकता है. नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो खुशी होगी. हम उनका रास्ता नहीं रोकेंगे. इसके बाद अखिलेश कांग्रेस पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को धोखा दिया है. सपा को भी धोखा दिया और मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के खिलाफ सीबीआइ जांच बैठाई.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने माना है कि उनकी पार्टी को आम चुनाव में बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं. चुनाव में कांग्रेस को अपने दम पर 272 सीटें नहीं मिलेंगी. इससे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी भी ये साफ़ कह चुकी हैं की जहां पर हम कमजोर हैं वहां हमने सिर्फ वोट काटने वाले प्रत्याशी खड़े किये हैं. मतलब साफ़ है की कांग्रेस को भी लग रहा है की पीएम मोदी को हरा पाना उसके बस में नहीं है.

जब अखिलेश से ये पूछा गया की आपके जीतने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा ? इस पर उन्होंने कहा, सबको पता है कि मैं किसके साथ खड़ा हूं, ये बात पूरा देश जानता है. नेताजी प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. मैं प्रधानमंत्री पद के लिए 23 मई को अपने समर्थन की घोषणा करूंगा. लेकिन इससे पहले मैं सीटें जीतने के बाद मायावती जी से राय मशविरा करने के बाद इस पर फैसला लूंगा.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..