अखिलेश के लगाए आरोपों पर बीजेपी ने फेंका मुलायम बम, कहा- गिरेबां में झांकें
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में बढ़ते क्राइम को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी ने भी देरी न करते हुए अखिलेश को करारा जवाब दे दिया है.

अखिलेश ने कल रविवार को कहा कि प्रदेश में जघन्य अपराधों की बाढ़ आना चिंताजनक है. अलीगढ़ की घटना अभी भूली भी नहीं थी कि हमीरपुर में छात्रा के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर ने झकझोर दिया है. इसी तरह बरेली, वाराणसी, जालौन, कुशीनगर और मेरठ में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से जनता में गहरा आक्रोश है.
अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा राज में यूपी अपराध प्रदेश बनता जा रहा है. भाजपा ने देश ही नहीं दुनिया में प्रदेश की बदनामी करा दी है. योगी सरकार अपराधों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल रही है. न तो प्रदेश से अपराधी बाहर गए हैं और न ही जेल जाने का उन्हें कोई डर रह गया है.
बीजेपी ने देरी न करते हुए अपना बयान जारी कर दिया है. अशोक पांडेय ने कहा कि अलीगढ़ की घटना पर बयान देने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने गिरेबां में भी झांक लेना चाहिए. बीजेपी सरकार ने ही ऐसी घटनाओं पर मृत्युदंड का कानून बनाया है जबकि पूर्व अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह ने तो कहा था कि नौजवानी में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे मामलों में मृत्युदंड उचित नहीं है.
अशोक पांडेय ने कहा कि जहां तक भाजपा सरकार का सवाल है तो अलीगढ़ की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. चार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.