अखिलेश (Akhilesh Yadav) विजय रथ से करेंगे हल्ला बोल..आ गया यात्रा का पूरा टाइमटेबल

दोस्तों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की विजय रथ यात्रा का टाइम टेबल आ गया है..कब किस गली किस मोहल्ले और किस शहर से अखिलेश यादव की रथ यात्रा गुजरेगी..बहुत जल्दी से उसके बारे में जान लीजिए..अखिलेश यादव की रथ यात्रा कहां से शुरु होगी और कहां तक चलेगी..चलइे तारीख वाइज जान लीजिए..
अखिलेश (Akhilesh Yadav) की विजय रथ यात्रा की शुरुआत.. कानपुर नगर और कानपुर देहात से शुरु होगी..क्योंकि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव लखनऊ से उन्नाव तक रथ यात्रा निकाल चुके थे..इसलिए लखनऊ से उन्नाव तक का सफर कट कर दिया गया है..अखिलेश यादव अपनी गाड़ी से कानपुर पहुंचेंगे और कानपुर से रथ में सवार होकर जनता के बीच जाएंगे..
कल यानी 12 अक्टूबर को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सबसे पहले कानपुर के नौबस्ता पहुंचेंगे..और दोपहर 2 बजे नेवेली लिग्राइट बिजली घर घाटमपुर पहुंचेगें..और उसके बाद शाम 5 बजे अखिलेश यादव हमीरपुर पहुंचेंगें औऱ 12 अक्टूबर को अखिलेश यादव वहीं पर रुकेंगें..
और दूसरे दिन 13 अक्टूबर को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सुबह 930 बजे हमीरपुर से चलेगें और 11 बजे कुरारा हमीरपुर पहुंचेंगें..दोपहर 2 बजे अखिलेश यादव कालपी और जालौन तक उनकी रथ यात्रा पहुंचेगी..और शाम 4 बजे माती, कानपुर देहात पहुंचेंगें..
हमने आपको अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के दो दिन की रथ यात्रा की जानकारी दे दी है आगे जैसे-जैसे अखिलेश यादव की रथ यात्रा की जानकारी हमें मिलती रहेगी..वो जानकारी हम आपतक पहुंचाते रहेंगें..