लखीमपुर कांड पर अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कसा तंज, बोले देश के कानून को टायरों से रौंदा जा रहा है..

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के कानून को जीप के टायरों से रौंदा जा रहा है..भाजपा सरकार लगातार भेदभाव करती जा रही है..लखीमपुर में जो हुआ उसमें भाजपा सरकार दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहती है..
अखिलेश यादव ने मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आशीष मिश्रा पुलिस ने समन नहीं गुलदस्ता भेजा है..और जब तक मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा नहीं देंगें..तब तक किसानों को इंसाफ नहीं मिलेगा इसलिए गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ दे देना चाहिए..क्योंकि लखीमपुर में जो किसान के परिवार इंसाफ के लिए बैठे हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए..लेकिन मंत्री अजय मिश्रा का कुछ और ही कहना है कि इन सब बातों से कुछ नहीं होता है..विपक्ष तो इस्तीफ मांगता ही रहता है..
आशीष मिश्रा से पूछताछ जारी..
आशीष मिश्रा को जब दूसरा समन भेजा गया उसके बाद आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो गए..लेकिन पेश होने के बाद पुलिस आशीष मिश्रा को गले में हाथ डालकर ले गई..और आशीष मिश्रा के समर्थक लखीमपुर के क्राइम ब्रांच के आॅफिस पहुंच गए..औऱ कहना शुरु कर दिया भईया की कोई गलती नहीं है..भईया निर्दोष हैं..जब ये हादसा हुआ उस वक्त भईया वहां पर मौजूद नहीं थे..
आशीष मिश्रा को पुलिस ने जब पहला समन भेजा था..तो वो पुलिस के सामने नहीं आए थे..और बीमारी की बात कहकर टाल दिया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है..उसके बाद पुलिस ने उन्हें दूसरी बार समन भेजा और कहा कि अगर वो नहीं पेश हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..तब आशीष मिश्रा आखिर पुलिस से मिलने के लिए पहुंच ही गए..आशीष मिश्रा के साथ उनके 4 वकील भी लखीमपुर क्राइम ब्रांच के आॅफिस पहुंच थे..