हार के डर से बीजेपी बौखला गई है-अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)..

दोस्तों 22 के चुनाव में बीजेपी को हार का डर सताने लगा है..अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी को झूठों का महारथी कहते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ विज्ञापन में ही नंबर वन है..शासन में जीरो है जीरो..भाजपा को तो झूठ बोलने में महारत हासिल है..लेकिन अब भाजपा ये सोच ले कि जनता अब सच्चाई से पूरी तरह से जान गई है..
और जनता को दोनों सरकारों के बीच फर्क अच्छी तरह से पता है..अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कहते हैं कि जो बीजेपी सरकार कर रही है..उसे सत्ता खोने का डर कहते हैं..अखिलेश यादव ने तो बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि..भाजपा सरकार में जिस तरह की कानून व्यवस्था है..उसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा..सच तो ये है कि भाजपा राज में भाजपा सिर्फ कहती है कि राम राज है..लेकिन कोई भी सुरक्षित नहीं है..
प्रशासन पूरी तरह से पंग है..महिलाएं असुरक्षित हैं..और लखनऊ में जो अपराधि है वो बेफ्रिक होकर घूम रहें हैं..इसलिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की हालत चल रही है इसको लेकर 2022 में जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी..
उत्तर प्रदेश (Akhilesh Yadav) में बीजेपी के अब तक के शासनकाल में लोगों की जिन्दगी और युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है..मंहगाई ने तो लोगों की कमर तोड़ रखी है..लोगों की जिस तरह से कमाई घटी है और खर्च बढ़ गए है..उससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है..
भाजपा सरकार से जनता इतनी परेशान और गुस्सा है..इसका जवाब जनता भाजपा को 2022 में देगी..