राहुल गांधी पर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात, बोले – “अब क्षेत्रीय दलों को आगे करो”

2024 के चुनाव से पहले सियासत में उबाल बढ़ता जा रहा है….एक तरफ सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाई तो उनकी सांसदी चली गई वही इधा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने कहा कि कांग्रेस को अब क्षेत्रीय दलों को आगे करना चाहिए, तभी बीजेपी को टक्कर दी जा सकती है।

राहुल के स्पोर्ट में अखिलेश

अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) बोले कि “मैं देख रहां हूं कि भारतीय जनता पार्टी के सीनियर से सीनियर नेता से लेकर जमीनी नेता कह रहे हैं कि पिछड़ों का अपमान हो गया। बीजेपी के लोगों ने हमारे मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया था, तब अपमान नहीं हुआ।”

गंगा जल छिड़कने पर मुकदमा

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सपा के एक पिछड़ी जाति के कार्यकर्ता पर इस लिए मुकदमा दर्ज कर दिया गया क्युकी उसने कही पर गंगा जल छिड़क दिया ! तो क्या अपमान सिर्फ उनका ही होता है!

अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) का कहना है कि राष्ट्रीय दलों ने हमेशा क्षेत्रीय दलों का अपमान किया है। पहले कांग्रेस ने ये किया और अब भाजपा भी यही करती है। यह कांग्रेस के लिए एक मौका है, अगर वो क्षेत्रीय दल को आगे रखेंगे और फिर चुनाव लड़ेंगे तभी वो भाजपा के खिलाफ जीत सकते हैं अब यह कांग्रेस की जिम्मेदारी है !

मानहानि केस में राहुल गांधी को झटके

असल में मानहानि केस में राहुल गांधी को झटके के बाद कांग्रेस के साथ ही पूरा विपक्षी ये तय करने में लगा हुआ है कि अब अगला कदम क्या होगा? हालाँकि अगर ऊपरी अदालत से भी राहुल को झटका लगता है तो उनके साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी अगले लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी सम्स्या खड़ी हो जाएगी..!