Akhilesh अपना बर्तन नहीं लाए थे, इसलिए Yogi के साथ नहीं खाया था खाना
अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) की जिस तस्वीर को दिखाकर ये कहा जा रहा था..कि अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) और योगी आदित्यनाथ विधानसभा के भीतर तीखी बहस कहते हैं..लड़ते हैं…यहां तक की बीजेपी बाप तक पहुंच जाती है..लेकिन कुछ ही देर के बाद अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ एक साथ बैठकर मौज करते हैं ।
हंसते मुस्कुराते हैं..खाना खाते हैं..जी ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं..इसी तस्वीर को शेयर करके कहा जा रहा था कि जिले के सपा और बीजेपी नेता एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं लेकिन ऊपर बड़े बड़े नेता मौज करते हैं..छप्पन भोग उड़ाते हैं..आज अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की हंसती हुई तस्वीर का सच सामने आएगा ।
अखिलश यादव सिएम योगी के साथ क्यों हसे अखिलेश
अखिलेश यादव ने खुद बताया कि जिस तस्वीर में शिवपाल यादव अखिलश यादव ( Akhilesh Yadav ) सतीश महाना और योगी आदित्यनाथ खड़े होकर हंस रहे हैं..और सामने की मेज पर खाना रखा हुआ है उस तस्वीर का सच क्या है..अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने कहा कि उनको विधानसभा के प्रोग्राम में खाने पर बुलाया गया था..लेकिन जब अखिलेश यादव ने ये कहकर खाना खाने से मना कर दिया कि वो पिछड़े हैं..और अगड़ों के साथ खाना खाने के लिए अपना बर्तन लेकर नहीं आए हैं..तब सब हंसने लगे
अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने ये खुलाासा एक टीवी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में किया…दोस्तों अखिलेश यादव इस तस्वीर के पीछे की हंसी का खुलाास दिल्ली में किया…दोस्तों सदन में नेता एक दूसरे के ऊपर राजनीतिक आरोप लगाता है..तीखी नोकझोक करते हैं ।
अखिलेश ने बताया फोटो का सच
नेताओं को सदन में भिड़ता देख प्रदेश में मौजूद कार्यकर्ता पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है..लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है लेकन जब वही नेता..कुछ देर बाद खाने पर ठहाके लगाते हुए देखे जाते हैं..तो लोगों को लगता है कि हम बेकार में एक दूसरे से पार्टी की विचारधारा के लिए भिड़ रहे हैं…जब बड़े नेता एक दूसरे से लड़कर साथ में खाना खाते हैं..अखिलेश यादव ने एक बात साफ कर दी कि फोटो जरूर खिची थी..लोग हंस रहे थे क्योंकि स्पीकर ने कुछ कह दिया था..।
अखिलेश ने साफ किया उन्होंने योगी आदित्यानाथ के साथ बैठकर खाना नहीं खाया.