आजमगढ़ में EVM ख़राब, अखिलेश ने आयोग से की शिकायत, अधिकारी खुद डाल रहे वोट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. इसके बाद अब मात्र एक आख़िरी सातवां चरण ही बचेगा.

Akhilesh complains election commission of poor EVM in azamgarh
Akhilesh complains election commission of poor EVM in azamgarh

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में ईवीएम खराबी की शिकायत की है. उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में बड़ी संख्या में ईवीएम गड़बड़ी सामने आ रही है. पीठासीन अधिकारियों की मनमानी और भाजपा नेताओं की दबंगई पर तत्काल कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करें.

इधर सुलतानपुर में एक मतदाता ने वोट करते हुए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दिया है. जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मामले की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं प्रतापगढ़ के सांडवा चंडिका विकासखंड के खजूरी गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सई नदी पर सरकार ने पुल स्वीकृत किया गया था, मगर उक्त पुल लठवत घाट पर ना बन के खजूरी घाट पर बन रहा है, जिसका ग्रामीणों ने पहले भी विरोध किया था.

अखिलेश ने कहा कि पिछले पांच साल से भजपा की सरकार झूठ और नफरत की वजह से चली है. गठबंधन इसे उखाड़ कर फेंक देगा. चौकीदार चोर है पर नारेबाजी हो रही है. पर केवल चौकीदार ही नही हटाना है एक लखनऊ में ठोंकीदार भी है उसे भी हटाना है. पुलिस ने जनता को ठोंक दिया और जनता को मौका मिला तो पुलिस को ठोंक दिया ऐसे ठोंकीदार की सरकार प्रदेश में चल रही है.

कल शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो जिन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक निवास पर खोई हुई टोंटियों की खोज की थी, उन्हीं अधिकारियों से योगी के घर में ‘चिलम’ और ‘धूम्रपान के पाइपों’ की खोज करवाएंगे.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..