आजमगढ़ में EVM ख़राब, अखिलेश ने आयोग से की शिकायत, अधिकारी खुद डाल रहे वोट
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. इसके बाद अब मात्र एक आख़िरी सातवां चरण ही बचेगा.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में ईवीएम खराबी की शिकायत की है. उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में बड़ी संख्या में ईवीएम गड़बड़ी सामने आ रही है. पीठासीन अधिकारियों की मनमानी और भाजपा नेताओं की दबंगई पर तत्काल कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करें.
इधर सुलतानपुर में एक मतदाता ने वोट करते हुए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दिया है. जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मामले की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं प्रतापगढ़ के सांडवा चंडिका विकासखंड के खजूरी गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सई नदी पर सरकार ने पुल स्वीकृत किया गया था, मगर उक्त पुल लठवत घाट पर ना बन के खजूरी घाट पर बन रहा है, जिसका ग्रामीणों ने पहले भी विरोध किया था.
अखिलेश ने कहा कि पिछले पांच साल से भजपा की सरकार झूठ और नफरत की वजह से चली है. गठबंधन इसे उखाड़ कर फेंक देगा. चौकीदार चोर है पर नारेबाजी हो रही है. पर केवल चौकीदार ही नही हटाना है एक लखनऊ में ठोंकीदार भी है उसे भी हटाना है. पुलिस ने जनता को ठोंक दिया और जनता को मौका मिला तो पुलिस को ठोंक दिया ऐसे ठोंकीदार की सरकार प्रदेश में चल रही है.
आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र के गोपालपुर से आ रही शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। @ECISVEEP @ceoup pic.twitter.com/SM7BlkNv0O
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 12, 2019
कल शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो जिन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक निवास पर खोई हुई टोंटियों की खोज की थी, उन्हीं अधिकारियों से योगी के घर में ‘चिलम’ और ‘धूम्रपान के पाइपों’ की खोज करवाएंगे.