नेहा सिंह राठौर के सपोर्ट में आए अखिलेश, “यूपी में का बा” के अंदाज़ में ही सरकार पर साधा निशाना
यूपी में का बा गा कर पोपुलर हुई बोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ( Neha singh Rathore ) एक बार फिर चर्चा में आ गई है …….अब पुलिस ने उन्हें नोटिस थमा दिया है ….ये नोटिस उन्हें उनके गाने यूपी में का बा सीजन 2 के लिए मिला है ..लेकिन नेहा के सपोर्ट में अब समाजवादी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) उतर आए है ।
सपा के पेज से नेहा ( Neha singh Rathore ) के गाने का समर्थन करते हुए लिखा गया है “कुछ दिन पहले ब्राह्मण मां बेटी को बुलडोजर से कुचलवाने/जिंदा जला देने वाली BJP शासित सरकार ने कल विधानसभा में पत्रकारों को पिटवाया और सपा विधायकों के साथ मार्शलों के माध्यम से हाथापाई ,अभद्रता करवाई…आज लोकगायिका के घर पुलिस भेजना और नोटिस दिलवाना इस सरकार का असली कुरूप चेहरा है”
“अगर कोई लोकगायन के माध्यम से इस क्रूर ,बेरहम ,तानाशाह और नकारा निकम्मी सरकार को आईना दिखाता है तो ये भाजपा शासित योगी सरकार उसे पुलिस के माध्यम से नोटिस भेजवाती है..BJP सरकार में इस प्रकार की कार्यवाही आम बात है…क्या जनता के पक्ष में बोलना और सरकार को आईना दिखाना गुनाह है ?”
इसके साथ ही रहत इन्दोरी के एक शेर के माध्यम से भी सपा ने सरकार पर निशाना साधा है
वही अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने नेता के गाने यूपी में का बा के अंदाज़ में ही सरकार पर हमला कर दिया …उन्होंने लिखा – “यूपी में का बा…यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा….यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा ….यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा….यूपी में कारोबार का बंटाधार बा…..यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा..यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा…..यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा….यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा”
दरअसल नेहा के जिस गाने पर बवाल हो रहा है वो उन्होंने कानपुर अग्निकांड के मुद्दे पर लिखा था ….इसमें नेहा कहती है – ‘बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है…..बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. …अगर आग लगेगी तो हिन्दू और मुसलमान सब ही जलेंगे…बाबा ये न सोचे कि सिर्फ अब्दुल का यानि किसी मुसलमान का ही घर जाएगा !” इस गाने को नेहा ने अपने youtube और ट्विटर पेज से अपलोड किया था ….जिसके बाद 21 फरवरी की रात को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेहा को एक नोटिस दिया और उनसे 7 सवाल पूछे थे …. नोटिस में लिखा था कि अगर नेहा ( Neha singh Rathore ) के जवाब ठीक ठाक नहीं हुआ तो IPC और CrPC की धाराओं के तहत उनपर केस दर्ज किया जाएगा…..पुलिस का कहना है कि नेहा के खिलाफ एक शिकायत मिली है जिसमें कहा गया है कि नेहा के गाने से समाज से तानव की स्थिति पैदा हो रही है …इस शिकायत के आधार पर उन्हें नोटिस दिया गया है ।
हालाँकि नेहा ( Neha singh Rathore ) का कहना कि इस नोटिस में सवाल बड़े ही त्ट्रिकी तरीके से पूछे गए हैं …पर वो इसका जवाब ज़रूर देंगी और आगे भी ऐसे ही ऐसे ही गाने गाती रहेंगी ।