2024 के लिए अखिलेश और ममता साथ – साथ

2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी की जादा से जादा सीटें कैसे जीत सकती है…..इसके लिए स्क्रिप्ट तैयार करने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) कोलकत्ता पहुच गए है…….यहाँ अखिलेश एक तरफ तो विपक्षी एकजुटता पर काम करेंगे वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के हर वार को कैसे हैंडल करना है इसकी भी पूरी प्लानिंग की जाएगी

राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के लिए अखिलेश कोलकत्ता में

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के लिए अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) कोलकत्ता पहुचे तो उन्होंने कहा कि उनका खास फोकस इसी बात पर होगा कि कैसे वो 2024 चुनाव में जादा से जादा सीटें जीत सकते हैं …साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे भाजपा लोकतंत्र पर हमला कर रही है , ….और अपने इन्ही कामों की वजह से ये पार्टी जल्दी ही यूपी और देश से out होने वाली है ….

वो बोले कि जहां सदन में इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि महंगाई कैसे कम की जाए वह अब ये सोचा जाता है कि विपक्षियों को दबाया कैसे जाए ….. विपक्षियों को बोलने का मौका तक नहीं दिया जा रहा है….

ममता और अखिलेश की मुलाक़ात के मायने

दोस्तों अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) अपने इस दौरे में ममता बैनर्जी से भी मुलाक़ात करेंगे ! अब ममता से इस मुलाकात से ये तय माना जा रहा है कि ये तीसरा मोर्चा आने वाले चुनाव में कुछ बड़ा करने की तैयारी में है ..,… दोस्तों ममता बनर्जी कुछ समय पहले यह कह चुकी हैं कि भाजपा को सत्ता से बाहर फेंकने के लिए नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव टीएमसी के साथ आएंगे….अब सवाल ये है कि क्या प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस और संभावित तीसरे मोर्चे में कोई सहमति बनेगी या फिर दोनों दो अलग-अलग नामों के साथ आगे जाएंगे. और अगर अगर ऐसा होता है तो क्या अखिलेश यादव ही इस तीसरे मोर्चे की तरफ से प्रधानमंत्री का अगला चेहरा बन कर कोलकत्ता से लखनऊ लौटेंगे ? ….हालांकि, इन सभी सवालों के जवाब चुनाव के नजदीक आते ही क्लियर हो जाएंगे…