BJP विधायक की गुंडागर्दी, अधिकारियों को बल्ले से पीटा, वीडियो वायरल-

मध्यप्रदेश के इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

akash vijayvargiya beats indore municipal employee
akash vijayvargiya beats indore municipal employee

दरअसल, नगर निगम शहर में चिन्हित किए गए 26 बड़े ही खतरनाक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी. बुधवार को जब गंजी कंपाउंड के एक मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची तो वहां रहने वाले लोगों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्होंने विधायक आकाश को भी बुला लिया फिर जब आकाश विजयवर्गीय वहां पहुंचे तो उनकी बहस नगर निगम अधिकारियों से हो गई.

फिर आकाश ने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी देते हुए 10 मिनट में वहां से निकल जाने को कहा. फिर क्या था इतने में विधायक भड़क गए और उन्होंने क्रिकेट के बल्ले से निगम कर्मचारी पर हमला बोल दिया. उन्होंने न इधर देखा न उधर बस दे बल्ला दे बल्ला हौक दिया. पिटाई करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है, हम इस भ्रष्टाचार और गुंडाई को खत्म कर देंगे. हमारी कार्रवाई की लाइन- आवेदन, निवेदन और फिर दे दनादन है.

विजय ने कहा कि नगर निगम के गैंग ने महिलाओं को उनके पैरों से घसीटकर घरों से बाहर निकाला. महिला पुलिस को उनके साथ होना चाहिए था. जब मैं वहां पहुंचा, तो लोगों ने अधिकारियों पर गुस्सा किया. इसलिए हम स्टेशन में अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने आए हैं. विधायक आकाश पिटाई करते समय अपना आपा खो बैठे थे. बड़ी मुश्किल से विधायक को शांत कराया गया.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की इंदौर से मौजूदा विधायक उषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सेटिंग कर अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिलाने का आरोप लगाया था.