यमुना एक्सप्रेस-वे से नाले में गिरी रोडवेज बस, 29 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान, पढ़ें किसने क्या कहा ?

एक बार फिर एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आ रही है. और इस बार ये खबर राजधानी से आ रही है. उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सोमवार तड़के साढ़े चार बजे एक बस अनियंत्रित होकर अचानक नाले में गिर गई. इसमें 29 यात्रियों की मौत हो गई है.

Agra Expressway double decker bus Accident
Agra Expressway double decker bus Accident

रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. तभी चालक को झपकी आ गई और बस हादसे का शिकार हो गई. फिर बस यमुना एक्सप्रेस-वे से 30 फुट गहरे झरना नाले में जा गिरी. बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे जिसमें 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूपी पुलिस के अनुसार बस का नंबर UP33 AT 5877 है. इस दर्दनाक हादसे के बाद जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, एसएसपी बबलू कुमार और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर मौके पर पहुंच गए हैं. एसएसपी (आगरा) बबलू कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज की “जनरथ सेवा” बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. दुर्घटना के बाद क्रेन की मदद से बस को नाले से निकाला गया है और 29 अबतक लोगों के शव बरामद किये गए हैं.

मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है. अब तक 18 मृतकों की पहचान हो चुकी है. यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम ने हेल्पाइन नंबर भी जारी कर दिया है. हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हैं वो जल्दी ठीक हो जाएं. राज्य और केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही है.

सीएम योगी ने भी जनपद आगरा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें. मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाये. उसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. और ये मुआवजा रोडवेज देगा. मुख्यमंत्री योगी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, मंडल कमिश्नर और आईजी ए.सतीश गणेश मामले की जांच करेंगे.

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस दुर्घटना पर दुःख जताया है. मगर यहाँ भी उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा की मृतकों के परिजनों को 50 लाख और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाये. और सरकार एक सक्षम एजेंसी से इसकी जाँच भी कराये.

वहीं इस हादसे का जिक्र राज्यसभा में भी हुआ तो केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों में यूपी पहले नंबर पर है. यूपी में 30 प्रतिशत बोगस लाइसेंस है. और इसपर हम लोग कुछ कर नहीं पाते. इसलिए सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा से जुड़े बिल को इस सदन से पारित करना होगा. देशभर में सड़क हादसे बड़े हैं सिर्फ तमिलनाडु इस मामले में अपवाद है. आप लोग मिलकर मेरा बिल पारित करो, ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. सड़क हादसे रुकने के लिए ये जरुरी है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई भीषण बस दुर्घटना की खबर स्तब्ध करने वाली है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों की पीड़ा के बारे में सोचकर मन विचलित है. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ.

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे को लेकर कहा कि इसे राज्यों पर न डालें, हादसे कही भी हो उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ड्राइवर स्पीड लिमिट का पालन नहीं करते और शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं. सीसीटीवी कैमरे वहां लगे हुए हैं लेकिन ओवर स्पीडिंग पर चालान होता है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए, जुर्माना लगता है या नहीं, क्षमता से ज्यादा सवारियां भरते है, इस पर जुर्माना लगता है या नहीं, इन सभी बिंदुओं की जानकारी परिवहन मंत्रालय को लेनी चाहिए.

मृतकों की लिस्ट-
  • सिद्धर्थ दुबे पुत्र राजनेश निवासी 13 जगन्नाथपुर तिवारीगंज चिनाहट लखनऊ.
  • सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. मेवाराम शर्मा निवासी मकान नं0- 18 सेक्टर 2 चिरंजीव विहार गाजियाबाद.
  • धीरज पाण्डेय पुत्र प्रेम प्रकाश पाण्डेय निवासी मकान नं0- ए0 53/21 सेक्टर 1 गोमती नगर लखनऊ.
  • अवनेश अवस्थी पुत्र अंशुमान निवासी 291/2 पडपडगंज ताल कटोरा लखनऊ.
  • सत्य प्रकाश तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र निवासी मुनई पूर्वा फरमू चॉदपुर गौण्डा.
  • आदित्य कश्यप पुत्र मनीष निवासी मेक हिन्दुस्तान मोटर्स सिनेमा रोड सदर गोरखपुर.
  • प्रेमचन्द्र पुत्र राम कुमार निवासी खेरी बदालन कुरूक्षेत्र हरियाणा.
  • विजय बहादुर सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर निवासी बरपुरवा बहेरिया थोर्बारा घुरवाला रायबरेली.
  • हुजूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी एन0 123/16 लालबाग आजदपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली.
  • अज्ञात रोडवेज कर्मचारी.
  • प्रयागू मिश्रा.
  • दीपक सिंह पुत्र महावीर प्रसाद सी 5466 राजाजीपुरम लखनऊ.
  • धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह निवासी 341 मॉडल कॉलोनी दीप बगंला चैक के पास पुणे.
  • अंकुश श्रीवास्तव पुत्र सूर्य वंशलाल पैरी, निवासी गांधीनगर, बस्ती.
  • आकाश श्रीवास्तव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी, 813/1 सेक्टर 11 इंदिरा नगर, लखनऊ.
  • इख्तखाब अहमद पुत्र आफ्ताब अहमद निवासी 11/421 सेक्टर 11 इंदिरा नगर, लखनऊ. 
  • अमित कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी 94 इक्वारा थाना वांस गांव जिला गोरखपुर.
  • दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय निवासी शाहपुर भोजपुर जिला बिधर.