योगी सरकार में डकैत लूट ले गए थाना..आगरा (Agra Case) की घटना पर क्या बोले अखिलेश…

दोस्तों बीजेपी राज वाले उत्तर प्रदेश में पुलिस थानों में चोरियां हो रही हैं..हैरानी की बात है कि आगरा (Agra Case) में मालखाने का ताला तोड़कर थाने के भीतर से चोर 25 लाख का माल चुरा ले गए..और पुलिस वाले सोते रह गए..समझ रहे हैं आप यूपी में कानून की दुर्गति ऐसी है कि पुलिस थाने तक सुरक्षित नहीं हैं..पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है..आपकी क्या करेगी..कहानी यहां खत्म नहीं होती है..कही
जाईये मत..चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी करिए..कहानी यहां से शुरू होती है..(Agra Case) थाने में 25 लाख की चोरी होने के बाद जब पुलिस कि बची बचाई इज्जत लुट गई तो पुलिस ने एक दलित सफाई कर्मी को पकड़ लिया..लेकिन खेल देखिए..जिस हट्टे कट्टे सफाई कर्मी को पुलिस ने पकड़ा उसकी पुलिस की हिरासत में ही मौत हो गई..
वो सफाईकर्मी आदमी ना हुआ मच्छर हो गया..कि एक ही दिन में मर गया..दोस्तों इसके पीछे बहुत बड़े खेल की आशंका है..यूपी में पुलिस खुद हत्या करती है..खुद डकैती डलवाती है..खुद रंगदारी वसूलवाती है..कई बार इसका खुलासा हो चुका है..आगरा (Agra Case) के थाने में चोरी होने वाली वारदात और फिर जिस पर शक था उसका अचानक मर जाना बहुत बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है..दोस्तों बीजेपी सरकार में दिन दहाड़े उत्तर प्रदेश की भद्द पिट रही है
इस पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा ने कहा.. डाकू जालिम सिंह पानी पिला-पिलाकर मारता था। योगी की पुलिस पूछ-पूछकर मारती है..मोटरसाईकिल पर बैठा ये दलित युवक कल तक जिंदा था..चोरी के शक में आगरा (Agra Case) पुलिस ने रात इसकी पीट पीटकर हत्या कर दी..बीते 5 वर्षों में, यूपी में हिरासत में कितनी मौतें हुई,इसकी अब हाईकोर्ट से जांच जरूरी है..यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा… भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा..

आगरा (Agra Case) में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी कराई गई फिर सच छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाईकर्मी की कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है..हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई..यूपी की पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने कहा..उत्तर प्रदेश के थाने में ही डकैतियां पड़ रही हैं..थानेदार ही हत्त्याएँ कर रहे हैं..किडनैपिंग कर रहे हैं..रंगदारी वसूल रहे हैं…

दोस्तों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सारे अपराधी यूपी छोड़कर चले गए हैं लेकिन पिछले 5 साल से अपराधियों की कमी यूपी में खुद योगी सरकार पूरी कर रही है..यूपी पुलिस के होते हुए यूपी में अपराधियों की जरूरत नहीं है..