रात के 11 बजे भी सक्रिय है, शराब पीने के लिए लोग

रिपोर्ट : अमल सैनी  शहर में आबकारी डिपार्टमेंट की ओर से शराब की दुकानों को खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया गया है तो वहीं अलग-अलग ब्रांड के रेट भी फिक्स कर दिए गए हैं लेकिन शराब माफिया निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री कर रहे हैं वही रेट से अधिक भी कस्टमरो से वसूल किए जा रहे हैं इसी को लेकर ulta chasma uc की टीम बरेली की कई जगह रियलिटी चेक करने के लिये निकल गई, जहां रात के 11 बजे शराब की बिक्री की जा रही थी, और अपनी मनमानी दाम भी बसूले जा रहे थे

रात के 11 बजे भी सक्रिय है, शराब पीने के लिए लोग-

अधिक से अधिक कमाई के चक्कर में शराब माफिया नियमों को ताक पर रखकर आधी रात के बाद भी टेको से शराब की बिक्री कर रहे हैं माफियाओं के गुगे शटर बंद करने के बाद भी 30 से 50 रुपए अधिक रेट में शराब की बिक्री कर रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें प्रिंट रेट के आधार पर रेट निर्धारित कर दिए गए हैं तो वही शराब की दुकान खोलने और बंद करने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक रख दिया गया है

आधी रात को भी सक्रिय हैं लोग

बरेली के पीलीभीत रोड कोतवाली थाना क्षेत्र के डोरा मोड़ चौराहे ब सुरेश शर्मा नगर ऐसी कई जगह है जहाँ शॉप का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक का है लेकिन आज की रात को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर दुकान के शटर नीचे गिरे हुए थे लेकिन सटर के नीचे से शराब की अवैध रूप से बिक्री बढ़ाकर की जा रही थी जिसमें शटर के पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान करना नामुमकिन है क्योंकि शटर के नीचे एक ऐसी जगह है जिसमें आराम से शराब बेची जा सकती है तो वही आपको बताते चलें चौराहे पर बाहर से आने वाले लोगों को ऑटो ब रिक्शा चालक आसानी से शराब बिक्री की जानकारी लोगों को दे देते हैं जिसके बदले में पांच वा दस रुपये ज्यादा ले लेते हैं

खूब फल फूल रहा है शराब कारोबार का ओवर रेटिंग का खेल

देशी शराब व बियर शॉप खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक निर्धारित है लेकिन सेल्समैन मोटी कमाई के चक्कर में आधी रात के बाद भी नशे का कारोबार कराते हैं बंद शटर के पीछे धड़ाके से यह खेल चल रहा है खास बात यह है कि दुकान बंद होने का बहाना इन्हें ओवर रेट वसूलने का नजरिया भी देता है वह ओवररेट वसूल कर यह रोजाना हजारों का इंतजाम कर लेते हैं और आराम की नींद सोते हैं

गश्ती पुलिस की नहीं है नजर

ऐसा तो है नहीं कि पुलिस व आबकारी विभाग को रात के सौदागरों की जानकारी नहीं है लेकिन इसके बाद भी है खेल खूब फल फूल रहा है क्योंकि पूरा खेल सेटिंग्स का है मिलीभगत से है कारोबार खूब फल-फूल रहा है रात्रि गश्त करने वाली पुलिस पीसीआर गाड़ी की नजर में इनका ना आना इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है जबकी दुकान खोलने का समय 10 से रात 10 बजे का है इस समय के बाद चोरी-छिपे शराब बिक रही है तो यह तो नियम के विरुद्ध है

बरेली में आए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने क्या कहा –

फुटकर बिक्री की दुकानों पर ओवर रेट की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल टीम भेजकर संगलन जांच कराई जाए अवैध मदिरा एवं बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाए जाये साथ ही देशी शराब विदेशी मदिरा बीयर तथा मॉडल टाउन शॉप की दुकान पर औपचारिक निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए

जिला आबकारी अधिकारी देव
जिला आबकारी अधिकारी देव नारायण दुबे का इस पूरे मामले में कहना है कि ठेका मालिक दुकान बंद होने के बाद शराब नहीं भेज सकता है ओवर रेट को लेकर आबकारी अधिकारी ने कहा के ओवरवेट नियम में व्यवस्था में है अगर इसको ठेका मालिक करता है तो कंपाउंडिंग के लिए है और इसमें पेनल्टी होती है और आखरी में ठेका मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज भी कराई जा सकती है ठेका मालिक अगर तीसरी बार ओवररेट शराब बेचता है तो कार्रवाई के साथ लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है अब देखना होगा खबर चलने के बाद क्या फिर साथ शराब ठेका संचालक ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..