ABP न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी की बनेगी सरकार, समाजवादी को मिलेंगी 100 सीटें
ABP C voter Survey for UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं… ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार उत्तर प्रदेश का दौरे पर दौरा कर रही हैं… यूपी में पूर्ण बहुमत से आई भाजपा, मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस के अलावा छोटे दल यूपी में लगातार रैली और सम्मेलनों के जारियें लोगों को लुभाना शुरू कर दिया है…. इस दौरान एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने यूपी की जनता के मन को जानने की कोशिश की है…

सर्वे एजेंसी के हवाले जारी रिपोर्ट में बताया गया हैं कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहरा सकता है….. सर्वे में जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं …. उसके मुताबिक एक बार फिर बीजेपी बहुमत के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में वापसी कर सकती है…
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को करीब 41 फीसदी, समाजवादी पार्टी को करीब 30 फीसदी और बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं…. प्रियंका गांधी के प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस बुहत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है ऐसे में काग्रेंस के खाते में 5 फीसदी वोट ही जाते दिख रहे हैं…. वहीं अन्य छोटे दलों को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं….
यूपी में कुल-403 विधान सभा सीटें हैं….
किसे कितने वोट ?
बीजेपी+ 41.8%
एसपी- 30.2%
बीएसपी- 15.7%
कांग्रेस- 5.1%
अन्य- 7.2%
उत्तर प्रदेश में किए गए सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 259-267, एसपी को 109-117, बीएसपी को 12-16 सीटें मिलती दिख रही है…. वही कांग्रेस के खाते में तीन से सात सीटें आ सकती हैं…. जबकि अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है….
किस पार्टी को कितनी सीट ?
बीजेपी+ 259-267
एसपी- 109-117
बीएसपी- 12-16
कांग्रेस- 3-7
अन्य- 6-10
आपको बता दे कि एबीपी न्यूज़-सी वोटर के जारिए किए गए सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 44 हजार 436 लोगों से हुई बातचीत में ये आंकड़े सामने आएं हैं…..