अखिलेश यादव औऱ शिवपाल यादव दोनों कर रहें चुनाव में झंडे गाड़ने की तैयारी..इन सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव..(2022 Election)

दोस्तों (2022 Election)– यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है..औऱ इसके बाद सारी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं..और सारे नेताओं ने चुनाव में जीत के लिए अपनी-अपनी रणनीति और जो जहां से जीत सकता है..उन सीटों को तलाशना शुरु कर दिया है..औऱ इसलिए समाजवादी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा है..जिसमें कौन किस सीट पर जीत हासिल करेगा..और कौन अपना झंडा लहराएगा..इस बात को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा होने लगी है..

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, गुन्नौर, गाजीपुर,जसराना,मुबारकपुर की विधानसभाओं से सीटें मिल सकती हैं..इन विधानसभाओं में से शिवपाल सिंह यादव गुन्नौर विधानसभा और उनके बेटे आदित्य यादव जसवंत नगर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें हैं..और अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा के बाद अब ये कहा जा रहा है कि वो खुद मैनपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं..

और दूसरी तरफ अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव लखनऊ के सरोजनी नगर से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है..रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं..

अब इसके साथ समाजवादी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़गी और सहयोगी दलों को कितनी सीटें मिलेंगी ये सारी बातें 14 जनवरी तक तय हो सकती है..अगर बात सूत्रों की करें तो उनके मुताबिक आरएलडी पार्टी समाजवादी पार्टी से 50 सीटों की मांग कर रही थी..लेकिन अखिलेश यादव ने आरएलडी पार्टी को 32 सीटें देने को तैयार हैं..और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को अखिलेश यादव 10 से 15 सीटें देने को तैयार हैं..और अखिलेश अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव 5 से 7 सीटें देने को तैयार हैं..

सीटें जो डिवाइड हो रही इन सीटों पर माना जा रहा है कि सिम्बल समाजवादी पार्टी का ही होगा..और जो भी छोटे दल जैसे महान दल और जनवादी पार्टी ये दोनों ही समावादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सकते हैं..