2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने के सर्वे में अखिलेश मायावती से आगे
देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा. जनता किसको पसंद करती है. इस सवाल को लेकर एक सर्वे किया गया. इस सर्वे में अखिलेश यादव को मायावती और ममता बनर्जी से ज्यादा पसंद किया गया. अखिलेश को 7 फीसदी ममता को 7 फीसदी और मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 3 फीसदी लोगों ने वोट किया. मोदी सर्वे में नंबर वन रहे.
.
.
अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. देश किसे अपना अगला चौकीदार बनाना चाहता है. ये वो सवाल है जो हर कोई जानना चाहता है. कभी बाजेपी और कांग्रेस का चुनाव प्रचार संभालने वाले प्रशांत किशोर की कंपनी ने एक सर्वे किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 का प्रधानमंत्री बताया गया.
.
55 दिनों तक चले इस ऑनलाइन सर्वे में देश के 712 जिलों के 57 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. 48 फीसदी लोगों ने माना है कि मोदी ही देश के एजेंडे को आगे बढ़ा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सर्वे में पिछड़ गए. केवल 11 फीसदी लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए वोट किया. 9.3 फीसदी मतों के साथ अरविंद केजरीवाल तीसरे स्थान पर रहे.
.
प्रधानमंत्री पद के लिए देश के दूसरे नेताओं में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 7 फीसदी वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 4.2 प्रतिशत वोटों के साथ पांचवें स्थान पर और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती 3.1 फीसदी मतों के साथ छठवें नंबर पर रहीं.