2019 में कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश के खिलाफ बीजेपी उतारेगी VIP उम्मीदवार
सपा की पारंपरिक लोकसभा सीट कन्नौज पर 2019 में कड़ा मुकाबला होने वाला है. कन्नौज लोकसभा सीट जहां से डिंपल यादव सांसद हैं. लेकिन अखिलेश इस बार कन्नौज से डिंपल को चुनाव ना लड़ाकर खुद कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बीजेपी इस बार कन्नौज से वीआईपी कैंडीडेट उतारने के मूड है.
बीजेपी का ये कैंडीडेट पैराशूट कैंडीडेट होगा जो सीधा दिल्ली से या किसी और इलाके से कन्नौज में लैंड कर सकता है. कोई एक्टर या सेलेब्रेटी कन्नौज में बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ सकता है. इलाके की कन्नौज ही एक ऐसी सीट है जो बीजेपी के कब्जे में नहीं है. और 2014 में डिंपल कम अंतर से बीजेपी को पछाड़कर चुनाव जीत गई थीं.
.
कानपुर-बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 2014 में 9 पर जीत हासिल की थी. लेकिन कन्नौज सीट हाथ से निकल गयी थी. समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव को 489,164 यानी (43.9%) वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को कड़ी टक्कर दी थी. सुब्रत पाठक को 469,257 (42.1%) वोट मिले थे.
.
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कन्नौज की तीन विधानसभा सीटों में से 2 पर जीत हासिल हुई थी. छिबरामऊ और तिर्वा विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. जबकि कन्नौज सपा के पास है. कन्नौज लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें 3 कन्नौज की है और 1 कानपुर देहात की और एक औरैया है.