By UltaChashmaUC | January 25, 2024

बीजेपी के सासंद संजीव बालियान (Sanjeev Balyan )ने युपी के बाटंवारे को लेकर बयानबाजी कर दी है, एक तरफ जहां पश्चिमी यूपी को अलग प्रदेश बनाने की बात कही गयी, तो वही दुसरी तरफ भाजपा नेता संगीत सिंह सोम (SANGEET SINGH SOM) ने इसका विरोध करते हुये इसे मिनी पाकिस्तान बन जाने की बात तक कह डाली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को अलग राज्य बनाने के बयान के बाद से बिजेपी मे आपसी कलह होने के आसार नज़र आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी के नेता का अपना कुनबा ही विरोध कर रहा है। लेकिन बीजेपी के जो भी सहयोगी दल है वो इस बात का पूरा समर्थन कर रहे है।

भाजपा सासंद ने बताया क्यो है पश्चिमी यूपी का बंटवारा जरुरी

दोस्तो उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) को एक बार पहले बांट कर उत्तराखंड  बनाया गया, तो अब एक बार फिर पश्चिम युपी को बांटने की सियासत जोर पकड़ रही है। ये मांग 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले, बसपा सुप्रीमो मायावती के शासनकाल मे भी उठाई गयी थी। लेकिन मामला इस बार थोड़ा उल्टा है, ये मांग केद्रं मे सत्ताधारी पार्टी के तरफ से उठाई गयी है। इस बात पर टिप्पणी पहले रविवार को सुभारती विवि में आयोजित “अंतरराष्ट्रीय जाट संसद “ मे बिजेपी सासंद और केंद्रीय मंत्री संजीव बलीयान ने सभा मे अपनी स्पीच के दौरान कि, फिर पत्रकारो से बात करके अपनी बात को विस्तार से समझाने कि कोशिश की जिसमे उनका कहना है कि मेरठ पश्चिमी यूपी की नई राजधानी बने ,उनका कहना है कि यहा की आबादी 8 करोड़ है, और यहां से हाईकोर्ट की दुरी 750 किलोमीटर है तो मांग पूरी तरह जायज है।

भाजपा के नेता ही कर  रहे बंटवारे का विरोध

भाजपा  नेता सजंय बलियान के यूपी के बटंवारे को लेकर बयान से बीजेपी के खेमे मे ही विरोध दिख रहा है, उनकी अपनी पार्टी के कई नेता इस बात को लेकर बिल्कुल खिलाफ है। इसी खिलाफत के बीच बीजेपी नेता संगीत सोम का बयान आया, और उनका कहना है कि ये बटंवारे की मांग बिल्कूल जायज नही है, अगर ऐसा होता है तो युपी मिनी पाकिस्तान बन जायेगा। जिस हिसाब से वहां एक ही वर्ग का विस्तार हो रहा है, हिंदु अल्पसंख्क हो जायेंगे ,इससे पश्चिम की डेमोक्रेसी ही बदल जायेगी।

एनडीए कर रहा पूरा समर्थन

और बात अगर समर्थन की करे तो एनडीए(National Democratic Alliance)के सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का कहना है कि ये बटंवारा नही कहा जा सकता बल्की राज्य का पुनर्गठन होगा। कहा कि अगर ये अलग राज्य हो जायेगा तो यहां विकास होगा और व्यवस्था बेहतर तरीके से दी जा सकेगी।
केद्रींय मंत्री के इस बयान को लेकर कई लोगो ने इसे बिजेपी का हिडेन एजेंडा भी बताया।

  • Share