LIVE: 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर और PM मोदी समेत इन सांसदों ने ली शपथ

17वीं लोकसभा के लिए भाजपा सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. और आज से 17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र की शुरुआत भी हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सोमवार को सात बार सांसद रहे वीरेन्द्र कुमार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई.

17th lok sabha first session begins oath ceremony
17th lok sabha first session begins oath ceremony

प्रोटेम स्पीकर ही सभी नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण की. इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. बतादें ये शपथ ग्रहण अगले दो दिनों तक चलेगा जिसमें सभी 542 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अलावा अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके.

प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार कौन हैं ? आइये जानते हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के सागर शहर में 27 फरवरी 1954 को हुआ था. वीरेंद्र कुमार 1996 में पहली बार सांसद बने थे और मौजूदा समय में इस बार सातवीं बार लोकसभा सदस्य चुने गए हैं. वे चार बार टीकमगढ़ लोकसभा सीट और तीन बार सागर सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस समय वे टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अहिरवार किरण को करीब 3.48 लाख वोटों से हराया है.

संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिपक्ष के लोग नंबर की चिंता छोड़ दें, हमारे लिए उनकी भावना मूल्यवान है. संसद में हम पक्ष-विपक्ष को छोड़ निष्पक्ष की तरह काम करें. हमें उम्मीद है कि इस बार सदन में अधिक काम होगा. पीएम ने कहा कि जब सदन चला है, तो देशहित के निर्णय अच्छे हुए हैं. आशा करता हूं कि सभी दल साथ आएं, लोकतंत्र में विपक्ष का सक्रिय होना जरूरी है.

सदन की कार्यवाही की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई और इसके बाद सदन में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. फिर प्रोटेम स्पीकर ने एक-एक करके सबको शपथ दिलाई. पहले पीएम मोदी, इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी सहित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डॉक्टर हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल, बीजेपी सांसद अश्वनी कुमार चौबे, किरण रिजिजू, जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, प्रह्लाद जोशी, राव इंद्रजीत सिंह, प्रह्लाद सिंह पटेल, अर्जुन राम मेघनाल, कृष्णपाल गुर्जर, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, शिवसेना के अरविंद सावंत, शिरोमणि अकाली दल से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शपथ ग्रहण की.