लखनऊ में 13 बड़े मुख्यमार्गों पर प्रतिबंध हुआ ई-रिक्शा, बाहर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट-
Ulta Chasma Uc : लखनऊ शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए कई बड़े मार्गों पर ई रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसकी देख रेख में पुलिस विभाग के अपर पुलिस अधिक्षक समेत सभी थानेदारों को लगाया गया है. ताकि प्रतिबंध किये गए जगह पर कोई ई रिक्शा न जा पाए. अगर आप बाहर जा रहे हैं तो इन जगहों पर आपको नहीं मिलेंगे ई रिक्शा-

कहाँ कहाँ प्रतिबन्ध है ई रिक्शा-
- अमौसी से बाराबिरवा तक
- हजरतगंज से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल तक
- बंदरियाबाग चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा तक
- बंदरिया बाग चौराहे से हजरतगंज चौराहा तक
- हजरतगंज चौराहे से सिकंदर बाग चौराहा तक
- कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड़ शहीद पथ तक
- हजरतगंज से अल्का मेफेयर, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा तक
- अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाई पुल से लालबत्ती चौराहे तक
- पिकअप पुल ढाल से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान तक विजयीपुर अंडरपास तक
- इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाईकोर्ट गेट न0-3 तक
- इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे तक
- हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अल्का मेफेयर
- इसके साथ ही बाल्मिकी तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह स्टेडियम तक
इन सभी जगहों पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है. ई-रिक्शा प्रतिबंध होने के बाद से सभी चालकों में काफी नाराज़गी है. इसके लिए उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन ई-रिक्शा चालकों की कोई सुनने को तैयार ही नहीं है. चालकों की मांग है की उनको सभी रूटों पर ई-रिक्शा चलाने दिया जाये ताकि वे अपनी रोज़ी रोटी चला सके. और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
लखनऊ की सड़कों पर करीब 20 हजार ई-रिक्शों का आवागमन हो रहा था. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़े मार्गों पर ई-रिक्शों को प्रतिबंधित कर एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र और एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम को सख्त निर्देश दिए हैं. जिससे कोई नियम का उल्लंघन न करे.

यूपी में 2016 में अखिलेश सरकार ने गरीबों को रोजगार का सहारा देने के लिए लखनऊ समेत 32 शहरों में मुफ्त में करीब 6,000 ई-रिक्शा बांटे थे. जिससे गरीब चालकों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में आसानी हो. लेकिन अब बीजेपी सरकार ने उनपर प्रतिबंध लगा दिया है. और जो भी इन नए नियमों को नहीं मान रहा है उन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में सीओ राजेश कुमार सिंह का कहना है ई-रिक्शा चालक नियमों का पालन करें. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ई-रिक्शा न चलने के कारण कई राहगीरों को आने जाने में खासी परेशानी हुई. लेकिन दूसरी तरफ सड़कों पर ई-रिक्शा न होने से सड़कें जाम मुक्त हो गईं इससे कई राहगीरों को राहत भी मिली.
web title- 13 major highways in Lucknow banned e ricksha
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.