बंगाल में अबतक 126 डॉक्टरों का इस्तीफा, हाईकोर्ट ने लगाई ममता को फटकार
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल की आग अब और विकराल रूप लेती दिख रही है. बंगाल के डॉक्टर्स के सपोर्ट में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, केरल, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स भी उतर चुके हैं.

इतना ही नहीं अबतक बंगाल में ममता सरकार से नाराज़ होकर अब तक 126 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं. इसके चलते कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी ममता सरकार को फटकार लगा दी है. कोर्ट ने बड़ा आदेश देते हुए कहा है कि बंगाल सरकार तुरंत हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बातचीत करे और मामले को सुलझाए. उधर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता पर धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद ममता ने डॉक्टरों से मरीजों की देखभाल करने का निवेदन किया है.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई अब सिस्टम की लड़ाई बनती जा रही है. सोमवार को एनआरएस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों पर हमला किया गया था. इस घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है. सभी ने आज एक दिन की हड़ताल कर दी है. इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के AIIMS जैसे बड़े अस्पतालों पर देखने को मिल रहा है. यहां OPD में नए मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है.
एक्ट्रेस और फिल्म मेकर अपर्णा सेन भी डॉक्टरों के विरोध में शामिल हो गई हैं. अपर्णा सेन ने कहा है कि डॉक्टरों के साथ हुई इस हिंसा के विरोध मैं राज्य सरकार से कोई भी अवार्ड नहीं लूंगी. वहीं महाराष्ट्र में भी डॉक्टरों ने काम करने से साफ मना कर दिया है. उनका कहना है कि वो साइलेंट प्रोटेस्ट करेंगे. खबरों के मुताबिक, दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, केरल, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में भी डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है.
हाईकोर्ट ने ममता सरकार से पूछा है कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं. तो वहीं ममता बनर्जी ने इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की साजिश बताते हुए कहा है कि बीजेपी अब डॉक्टरों को भी अपने जाल में फंसा रही है.